पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी एक बार फिर लंदन की सड़कों पर खुलेआम घूमता हुआ देखा गया. कुछ टीवी चैनलों ने नीरव मोदी को वहां देखा और लंदन में जारी हुए गिरफ्तारी वारंट के बारे में सवाल कर दिए. इस पर नीरव मोदी ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.
सवालों से बचता दिखा नीरव मोदी
नीरव मोदी के खिलाफ हाल ही में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. नीरव मोदी के दिखते ही मीडिया चैनलों ने यही सवाल सबसे पूछा, लेकिन नीरव मोदी ने नो कमेंट्स में इसका जवाब दिया.
नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने वारंट जारी करते हुए कहा था कि नीरव मोदी को लोकल पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है. भारत सरकार भी लगातार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कोशिश कर रही है
पहले जारी हुआ था वीडियो
इससे पहले भी नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर घूमता हुआ देखा गया था. ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने सोशल साइट ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है. देश छोड़कर भागने के बाद नीरव मोदी मूंछों के साथ बदले लुक में नजर आया. नीरव मोदी की लंदन में दिखने के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने बीजेपी को निशाने पर लिया था.
पीएनबी घोटाले में आरोपी है नीरव मोदी
13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. इंटरपोल ने पिछले साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है. इसके बावजूद वह लगातार विदेश यात्राएं किए जा रहा है. सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)