ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेंगू और COVID से ठीक हुए ब्रिटिश चैरिटी वर्कर को कोबरा ने काटा

इयान जोन्स नाम के इस शख्स को जोधपुर जिले में कोबरा ने काटा था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में एक ब्रिटिश चैरिटी वर्कर जो कोरोना वायरस, डेंगू और मलेरिया से बच गया, वो अब कोबरा द्वारा काटे जाने के बाद रिकवर हो रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इयान जोन्स नाम के इस शख्स को जोधपुर जिले में कोबरा ने काटा था, जिसके बाद उसे जोधपुर शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जोन्स का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया, ‘’क्षेत्र के एक गांव में सांप द्वारा काटे जाने के बाद पिछले हफ्ते जोन्स हमारे पास आए थे. शुरू में यह संदेह था कि वह COVID-19 पॉजिटिव (दूसरी बार) भी हैं, लेकिन वह टेस्ट में नेगेटिव पाए गए.’’

इसके अलावा डॉक्टर ने बताया, ''हमारे सामने, वह होश में थे और उनमें सांप द्वारा काटे जाने के लक्षण थे, जिसमें नजर का धुंधला होना और चलने में मुश्किल शामिल थी, ये आम तौर पर दिखने वाले लक्षण होते हैं.''

इयान जोन्स के बेटे सेब जोन्स ने कहा, ‘’पिता फाइटर हैं, भारत में अपने समय के दौरान वह COVID-19 से पहले मलेरिया और डेंगू बुखार से भी पीड़ित हो चुके थे.’’

इसके आगे उन्होंने कहा, ''वह महामारी के चलते घर नहीं आ पाए थे और हम एक परिवार के तौर पर उनकी यह इच्छा समझते थे कि वह उन मदद लोगों की मदद करना जारी रखना चाहते हैं, जो उन पर निर्भर हैं.''

जोन्स राजस्थान में पारंपरिक कारीगरों के साथ काम करते हैं और अपने चैरिटी-समर्थित सोशल एंटरप्राइज के जरिए उनके सामान को ब्रिटेन पहुंचाने में मदद करते हैं, ताकि ये कारीगर गरीबी से बाहर निकल सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×