समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर मची कलह फिर से उभरकर सामने आने लगी है. जसवंत नगर से विधायक और सपा के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव के बाद अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की है.
अपर्णा ने लखनऊ में एक निजी मीडिया संस्थान से बात करने के दौरान कहा कि अखिलेश ने वादा किया था कि वह यूपी चुनाव के बाद नेताजी (मुलायम सिंह) को अध्यक्ष पद लौटा देंगे. अब उन्हें अपना वादा पूरा करना चाहिए.
अखिलेश भैया अपने वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं. मुझे लगता है, अभी तक उन्होंने जो कहा वह किया है. अपना वादा वह पूरा करते हैं. ऐसे में, अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नेताजी को लौटा देना चाहिए.अपर्णा यादव
हिटलर जैसी होती हैं क्षेत्रीय पार्टियांः अपर्णा
अपर्णा ने सूबे में योगी सरकार की तारीफ की और क्षेत्रीय दलों को हिटलर जैसा बताया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार वन मैन शो की तरह नहीं है. उनके यहां लोगों से सलाह लेने के बाद ही फैसले लिये जाते हैं. जबकि क्षेत्रीय दलों में एक आदमी ही फरमान जारी करता है और सबको वह फरमान मानना पड़ता है. क्षेत्रीय दल हिटलर की तरह होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)