कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई के करीब दो हफ्ते बाद, अटॉर्नी जनरल केके वणुगोपाल ने एक और कॉमिक आर्टिस्ट के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की सहमति दे दी है.
अटॉर्नी जनरल ने एक लॉ स्टूडेंट को सुप्रीम कोर्ट पर किए गए ट्वीट्स को लेकर कॉमिक आर्टिस्ट रचिता तनेजा के खिलाफ अदालती कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दी है. AG वेणुगोपाल ने कहा कि तनेजा के ट्वीट में ऐसा प्रदर्शित किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट “सत्ताधारी पार्टी के प्रति पक्षपाती है.”
एक लॉ स्टूडेंट आदित्य कश्यप को तनेजा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दी गई है. कार्रवाई शुरू करने के कश्यप के निवेदन के जवाब में अटॉर्नी जनरल ने लिखा,
“मैंने तीन ट्वीट्स और ट्वीट्स में दिखाए कार्टून की जांच की है. मैं कह सकता हूं कि उनमें से हर एक का उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट को बदनाम करना और लोगों की नजर में उसके अधिकार को कम करना है.”
तनेजा ने ट्वीट्स में क्या लिखा था?
टीवी न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद, तनेजा ने अपने ट्विटर हैंडल- @sanitarypanels से 12 नवंबर को एक कैरिकेचर पोस्ट किया था, जिसमें तीन कैरेक्टर थे.
इसमें एक कैरेक्टर के चेहरे पर BJP लिखा हुआ था, वहीं दूसरे पर सुप्रीम कोर्ट लिखा है. इन दोनों कैरेक्टर के बीच, एक छोटा कैरेक्टर था, जो माइक्रोफोन के साथ देखा जा सकता था, उसपर ‘R’ लिखा था. इस फोटो के साथ लिखा था, “तू जानता नहीं मेरा बाप कौन है.”
इससे पहले, 11 नवंबर को एक दूसरे ट्वीट में, तनेजा ने एक फोटो शेयर की थी जो सुप्रीम कोर्ट जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन उसके शीर्ष पर भगवा झंडा था. फोटो के ऊपर लिखा था, “संघी कोर्ट ऑफ इंडिया.”
इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, “अर्णब को बेल, असली पत्रकारों को जेल, स्वतंत्र न्यायपालिका फेल.”
7 अगस्त को, एक और ट्वीट में तनेजा ने एक कैरिकेचर पोस्ट किया था, जिसमें दो शख्स दिखाई दे रहे थे, एक शख्स ने एक डॉक्यूमेंट पकड़ा हुआ था, जिसपर लिखा था- ‘अयोध्या फैसला - CJI गोगोई’, शख्स कह रहा था- “आपके साथ बिजनेस कर के अच्छा लगा!” दूसरा किरदार एक कुर्सी पकड़े दिखा रहा था, जिसपर ‘राज्यसभा सीट’ लिखा था.
अटॉर्नी जनरल ने ट्वीट्स को लेकर क्या कहा?
रचिता तनेजा के ट्वीट ‘तू जानता नहीं मेरा बाप कौन है’ को लेकर AG वेणुगोपाल ने कहा कि पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी का गोस्वामी की रक्षा करने में इंट्रेस्ट है, और वो किसी भी तरह सुप्रीम कोर्ट से यह सुनिश्चित करने में कामयाब रहे हैं.
“अगर अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट और बीजेपी के साथ दिखा रहे ट्वीट, और उसमें अर्णब गोस्वामी का ये शब्द कहना- “तू जानता नहीं मेरा बाप कौन है” पर यकीन किया जाए, तो इस आधार पर आगे बढ़ा जाएगा कि बीजेपी किसी तरह से अर्णब गोस्वामी की रक्षा करने में इंट्रेस्टेड है और सुप्रीम कोर्ट में ऐसा करने के लिए कामयाब रही है.”केके वेणुगोपाल, अटॉर्नी जनरल
तनेजा के ‘संघी कोर्ट ऑफ इंडिया’ ट्वीट पर वेणुगोपाल ने कहा कि ट्वीट से ऐसा लगता है कि भारत में सर्वोच्च न्यायपालिका राज्य के निष्पक्ष अंग के रूप में अपनी भूमिका निभाना बंद कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)