ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Scheme Protest: हरियाणा में DC कैंप ऑफिस घेरा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

अग्निपथ योजना युवाओं के साथ भद्दा मजाक- प्रदर्शनकारी

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) लागू किए जाने के बाद हरियाणा के पलवल (Palwal) में भी आर्मी की तैयारी कर रहे नौजवानों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नौजवानों ने NH-19 पर टायरों में आग लगाकर हाई-वे जाम कर दिया. इतना ही नहीं अग्निपथ योजना के लागू होने से गुस्साए नौजवानों ने डीसी कैंप ऑफिस को घेर लिया और पथराव करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, नौजवानों के उग्र प्रदर्शन को देखते भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. बावजूद, हालात पुलिस की कंट्रोल से बाहर नजर आ रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है सरकार ने सेना में भर्ती को लेकर जो अग्निपथ योजना लागू की है उसे वापस ले.

युवाओं ने कहा कि काफी लंबे समय से सेना भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. अग्निपथ योजना युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है.

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पथराव-लाठीचार्ज हुआ. लाठीचार्ज होते ही युवाओं ने जवाबी कार्रवाई में पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस से ज्यादा संख्या होने के कारण पत्थरबाजी के चलते पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस की 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन स्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर स्थित जिला उपायुक्त निवास और कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया. कैंप कार्यालय पर बने गारद रूम में आग लगा दी. जिला उपायुक्त निवास में घुसने की डर से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर करीब 20 राउंड की फायरिंग भी की. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा गया.

फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और वहां से प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हटाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया और नेशनल हाईवे नंबर 19 करीब  4 घंटे के बाद चालू हो सका.

इनपुट- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×