ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Scheme: फेक दस्तावेज का इस्तेमाल करते पकड़े गए 14 उम्मीदवार

इस साल अग्निपथ योजना के तहत कुल 46000 अग्निवीरों को भर्ती किया जाना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के हिसार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत नौकरी पाने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल का मामला सामने आया है. दरअसल, हिसार में हो रहे अग्नीवीर भर्ती रैली के दौरान 14 उम्मीदवार ऐसे मिले हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाए थे. बताया जा रहा है कि इन उम्मीदवारों ने फर्जी या छेड़छाड़ किए गए एडमिट कार्ड का उपयोग करके भर्ती अभियान में प्रवेश करने की कोशिश की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “सेना भर्ती रैली अभी आधी है और शुक्रवार को रैली में फतेहाबाद की तीन तहसीलों के उम्मीदवारों ने भाग लिया. जाली या छेड़छाड़ वाले एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश के प्रयासों में बढ़ोतरी हुई है. भर्ती प्रक्रिया में कड़ी सतर्कता और पारदर्शिता के चलते ये मामले पकड़े जा रहे हैं. ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए भर्ती कार्यालय ने आगाह किया है.”

हिसार में अग्निपथ योजना के तहत 12 अगस्त को भर्ती रैली आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए. बता दें कि पूरे देश में अग्निवीर बनने या कहें अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए करीब 23 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल अग्निपथ योजना के तहत कुल 46000 अग्निवीरों को भर्ती किया जाना है, जिसमें से करीब 40000 इंडियन आर्मी यानी कि थल सेना में भर्ती होंगे.

बता दें कि इसके बाद हरियाणा के सेना भर्ती मुख्यालय अंबाला छावनी और खरगा स्टेडियम में एक बार फिर 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में छह जिलों अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पंचकुला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा भाग ले सकेंगे.

अग्निवीर बनने के लिए योग्यता

कर्नल बी एस बिष्ट, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती मुख्यालय ने कहा, “ये भर्ती रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों के लिए आयोजित की जाएगी. अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए, एक उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक और सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए और सीबीएसई उम्मीदवारों के पास समग्र सी -2 ग्रेड या 45 प्रतिशत और हर विषय में डी ग्रेड से कम नहीं होना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा,

“अग्निवीर क्लर्कों और स्टोर कीपरों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा है जिसमें कम से कम 60 प्रतिशत अंक हैं और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत से कम अंक नहीं होने चाहिए. अग्निवीर (तकनीकी) के लिए, उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं (विज्ञान) पास होना चाहिए. हल्के मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को ड्राइवर की आवश्यकताओं के लिए वरीयता दी जाएगी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस से उन्होंने कहा, "अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर (तकनीकी) के लिए हाइट 162 सेमी, वजन 50 किलो और छाती 77-82 सेमी, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी और अग्निवीर अन्य श्रेणी के लिए ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए. भर्ती नियमों के अनुसार सेवारत, सेवानिवृत्त, सैनिक वीर नारियों के पुत्रों को ऊंचाई, वजन और छाती में छूट दी जाएगी और परीक्षा पास करने पर 20 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन के विजेताओं को भी बोनस अंक दिए जाएंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×