Bharat Bandh 20 June 2022 Live News Updates: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कई संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. योजना के विरोध में पिछले कई दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों ने 20 जून को होने वाले भारत बंद के लिए सुरक्षा सख्त कर दी है. हरियाणा ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, तो उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लगाई गई है. झारखंड में भारत बंद को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कांग्रेस भी आज अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान
हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत राज्यों ने बढ़ाई सुरक्षा
ED समन के साथ-साथ अग्निपथ का भी विरोध करेगी कांग्रेस
नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
Bharat Bandh के सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें:
Agnipath पर कांग्रेस का विरोध मार्च,राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात की है और कथित "बीजेपी की तानाशाही और बदले की कार्रवाई के विरुद्ध तथा युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरुद्ध उन्हें ज्ञापन सौंपा है." इससे पहले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के लिए संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Agnipath: "कई निर्णय अनुचित लग सकते हैं, लेकिन बाद में राष्ट्र निर्माण में मदद करेंगे"- PM मोदी
केंद्र की नई अग्निपथ योजना के देशव्यापी विरोध के बीच, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा है कि कई निर्णय पहले अनुचित लग सकते हैं, लेकिन बाद में राष्ट्र निर्माण में मदद करेंगे. पीएम मोदी ने यह बात बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. हालांकि, उन्होंने अपने भाषण के दौरान अग्निपथ योजना पर सीधा कुछ नहीं कहा.
Agnipath Bharat Band: 500 से अधिक ट्रेनें रद्द,दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक जाम
भारत बंद को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा जांच ने सड़क यातायात को धीमा कर दिया. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और दिल्ली-नोएडा मार्गों पर सड़कों पर कारों और बसों की लंबी कतारें देखी गईं. अग्निपथ' योजना को लेकर देश के कुछ हिस्सों में भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर आज 500 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पिछले पांच दिनों में प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई आगजनी और दंगों के कारण रेलवे को संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है.
Agnipath Bharat Band: रेलवे स्टेशन हिंसा के पीछे 6 कोचिंग संस्थानों का सामने आया- पटना DM
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि "दानापुर और मसौरी रेलवे स्टेशनों पर हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने 12 FIR दर्ज की हैं और 190 लोगों को गिरफ्तार किया है. हम वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे हैं. 6 कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता पाई गई. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे". साथ ही उन्होंने कहा कि
"हमने भारत बंद को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है. शांति है और भारत बंद का कोई असर नहीं है. अगर कोई सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ या आगजनी करने की कोशिश करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोग शांतिपूर्ण विरोध कर सकते हैं."