सेना में भर्ती होने की हसरत पूरी नहीं हो पाई तो एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक ने फेसबुक लाइव किया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस लाइव में फांसी का फंदा लगाने से लेकर मौत तक का वीडियो है.
मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. यहां के रेणुका विहार कॉलोनी में रहने वाला बीएससी पास मुन्ना कुमार 17 साल की उम्र से सेना में नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था. तीन प्रयासों के बावजूद वह सेना में भर्ती नहीं हो पाया. सेना में नौकरी की उम्र सीमा निकल गई तो वह तनाव में आ गया.
इसी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया. मरने से पहले मुन्ना ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है. सुसाइड नोट में मुन्ना ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है और सेना में भर्ती न हो पाने की तकलीफ बयां की है.
मौत का फेसबुक लाइव
खुदकुशी से पहले मुन्ना ने फेसबुक लाइव किया. मौत का ये फेसबुक लाइव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंगलवार की रात लगभग तीन बजे मुन्ना ने फेसबुक लाइव किया. मौत के इस फेसबुक लाइव को सैकड़ों लोगों ने देखा.
वीडियो में मुन्ना ने फेसबुक लाइव में लोगों को दिखाया कि फांसी का फंदा तैयार हो गया है और सुसाइड नोट भी लिख लिया है. कुछ लोगों ने कमेंट भी किया कि वह ऐसा न करे. जबकि कुछ लोग उसके वीडियो को लाइक करते रहे.
मुन्ना के छोटे भाई विकास कुमार ने बताया कि वह भगत सिंह का बहुत बड़ा फैन था. वह सेना में जाना चाहता था. विकास ने बताया कि खुदकुशी से कुछ घंटे पहले तक मुन्ना का व्यवहार सामान्य था. दोनों ने रात में खाना भी साथ खाया था. परिवार में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि मुन्ना इतना बड़ा कदम उठा लेगा.
फोन आया तो परिवार को पता चला
मुन्ना के पिता ने बताया कि सुबह चार बजे फोन आने पर उनकी आंख खुली. वह परचून की दुकान में सो रहे थे, तभी दुबई से उनके भतीजे का फोन आया. उसने बताया कि मुन्ना को देखो, वह मर रहा है.
उसने बताया कि फेसबुक पर उसका वीडियो चल रहा है. जब तक वह दौड़कर कमरे में पहुंचे, तब तक उनके बेटे की मौत हो चुकी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)