ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्ता वेस्टलैंड: कोर्ट ने त्यागी को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा  

त्यागी के वकील ने कोर्ट से कहा है कि पुलिस की जांच पूरी न होना किसी तरह से हिरासत को औचित्यपूर्ण नहीं बनाता.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को पूर्व वायु सेना चीफ एसपी त्यागी को तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. सीबीआई ने अगस्तावेस्टलेंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी एसपी त्यागी समेत अन्य आरोपियों के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी.

सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि अगस्तावेस्टलैंड कंपनी के एक अधिकारी ने पूर्व वायु सेना प्रमुख के घर पर मुलाकात की थी जो कि आधिकारिक पद के दुरुपयोग का मामला है

सीबीआई ने मांगी थी 7 दिन की रिमांड

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि स्विट्जरलैंड, इटली और अन्य देशों से कुछ सामग्री प्राप्त हुई है, इसलिए कस्टडी में रखकर जांच की जानी आवश्यक है.

हालांकि, त्यागी के वकील ने सीबीआई की इस मांग पर दलील दी थी पुलिस की जांच का पूरा न होना हिरासत में रखने का औचित्य साबित नहीं करता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई पर कानून तोड़ने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस को तोड़ने का आरोप लगाया था.

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद त्यागी समेत अन्य आरोपियों की 7 दिनों की जगह 3 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×