भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के बीच एक जबरदस्त ट्रेड डील हो सकती है. ट्रंप ने गुरुवार को लास वेगास में कहा, ''हम भारत जा रहे हैं, और हम वहां एक जबरदस्त डील कर सकते हैं.'' हालांकि ट्रंप ने कहा है कि इस पर बातचीत धीमी हो सकती है अगर उन्हें अच्छी डील नहीं मिली.
उन्होंने कहा,
‘’हो सकता है हम धीमा रवैया अपना लें. (फिर) हम इसे चुनाव के बाद करेंगे. मुझे लगता है कि ऐसा भी हो सकता है. इसलिए देखते हैं कि क्या होता है. मगर हम डील तभी करेंगे, जब डील अच्छी हों क्योंकि हम अमेरिका को पहले रख रहे हैं. लोग इसे पसंद करें या नहीं, हम अमेरिका को आगे रख रहे हैं.’’डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
भारत की 24-25 फरवरी की यात्रा से पहले ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि कारोबार के क्षेत्र में भारत ने उनके देश के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने इसके साथ संकेत दिया था कि ऐसा हो सकता है कि नई दिल्ली के साथ ‘बड़ा द्विपक्षीय समझौता’ अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले नहीं हो.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, ‘‘जिस संदर्भ में यह दिया गया है, उसे समझना महत्वपूर्ण है. ट्रंप के बयान का संदर्भ व्यापार संतुलन से था, उन चिंताओं पर ध्यान देने की कोशिश की गई है. ’’
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कब हस्ताक्षर होंगे के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘हम कोई कृत्रिम समय सीमा तय नहीं करना चाहते क्योंकि ऐसे समझौतों का लाखों लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. हमारे लिए लोगों के हित सबसे ऊपर हैं. ऐसे में जल्दबाजी ठीक नहीं है.’’
ये भी देखें: ट्रंप के स्वागत में पूरा अहमदाबाद सड़क किनारे खड़ा नहीं होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)