ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: अहमदाबाद में मुंबई और दिल्ली से भी ज्यादा मृत्यु दर 

अहमादाबाद में केस फैटलिटी रेट (CFR) यानी कि मारने वालों की संख्या प्रति 100 केस भी सबसे ज्यादा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, मुंबई और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लेकिन अगर COVID-19 से होने वाली मौत की बात करें तो उसमे अहमदाबाद की स्थिति इन दोनों महानगरों से भी ज्यादा खराब है.

यहां प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके अलावा अहमादाबाद में केस फैटलिटी रेट (CFR) यानी कि मारने वालों की संख्या प्रति 100 केस भी सबसे ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मौत

राज्यों के हिसाब से कोरोना की सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र में है. यहां अब तक कोरोना के 80229 मामले सामने आए हैं. वहीं 2436 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात, इन चारों राज्यों में ही कोरोना के 75 फीसद से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अहमदाबाद में प्रति मिलियन 118 लोगों की कोरोना से जान गई है. वहीं मुंबई में प्रति मिलियन 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

वहीं मेट्रो सिटी में सबसे अच्छी स्थिति बेंगलुरु की है. जहां प्रति 10 लाख सिर्फ 1 व्यक्ति की ही मौत हुई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक 0.9 CFR के साथ सबसे अच्छी स्थिति चेन्नई की है.

मेट्रो सिटी और प्रति 10 लाख लोगों की मौत

  1. अहमदाबाद - 118
  2. मुंबई-83
  3. पुणे-55
  4. दिल्ली-32
  5. कोलकाता-23
  6. चेन्नई-16
  7. सूरत-10
  8. हैदराबाद-2
  9. बेंगलुरु-1

हाईकोर्ट कर चुका खिंचाई

अहमदाबाद 953 मौतों के साथ महानगरों में मुंबई के बाद दूसरे नंबर है. हालांकि, उसकी आबादी मुंबई या दिल्ली के आधी से भी कम है. इससे पहले हाईकोर्ट ने कोरोना से मुकाबले को तौर तरीकों, खास कर अहमदाबाद सिविल अस्पताल की बदहाली को लेकर तल्ख टिप्पणियां की थीं. हालांकि जब कोर्ट की बेंच बदली तो कोर्ट ने कहा कि ये मानवीय आपदा है, न कि सियासी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×