जून और जुलाई में देश में कोरोना वायरस संक्रमण चरम पर पहुंच सकता है. AIIMS दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने ये आशंका जाहिर की है. गुलेरिया के मुताबिक मॉडलिंग डेटा और जिस तरीके से कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े आ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि जून-जुलाई में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा होगा.
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इसके कई सारे पैरामीटर हैं, ऐसे में सिर्फ समय ही बता सकता है लॉकडाउन का असर इसे रोकने में कितना कारगर रहा.
कंफर्म केस 52 हजार के पार
लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है. 7 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक 52,952 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 1783 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले तीन दिनों के आंकड़ों के मुताबिक देश में 10 हजार नए मामले सामने आए हैं. इसके मुताबिक रोजाना संक्रमितों का औसत मामला 3 हजार से ज्यादा है. 3 मई तक कोरोना संक्रमण का मामला 40 हजार था, लेकिन तीन दिन में ही ये 50 हजार तक पहुंच चुका है.
- कुल मामले- 52952
- एक्टिव केस- 35902
- ठीक/माइग्रेटेड- 15267
- मौत- 1783
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)