केरल के कोझिकोड में दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान अचानक रनवे पर फिसलकर दूर चला गया. बताया गया है कि विमान का एक हिस्सा टूट गया. इस विमान में कुल 191 यात्री सवार थे. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल मौके पर राहत बचाव टीमें पहुंची हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
डीजीसीए की तरफ से इस घटना को लेकर बताया गया है कि एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान दुबई से आ रहा था. भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के चलते विमान रनवे से फिसल गया और एक घाटी में गिर गया. जिसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए. इस मामले को लेकर डीजीसीए की तरफ से जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है. क्योंकि प्लेन घाटी में जाकर गिरा है, इसीलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. साथ ही इलाके में भारी बारिश भी लगातार हो रही है.
काझिकोड के डीएम ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिनके परिजन इस विमान में सवार थे वो 0495 - 2376901 पर फोन कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने की केरल के सीएम से बात
इस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम से बात की है. सीएम पिनराई विजयन ने पीएम मोदी को बताया कि घटनास्थल पर जिला प्रशासन पहुंच चुका है. मल्लापुरम और काझिकोड के डीएम मौके पर पहुंचे हैं. साथ ही पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद हैं.
इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो घटना को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि, मैंने एनडीआरएफ को तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
उड्डयन मंत्रालय की तरफ से इस दुर्घटना को लेकर कहा गया है कि रनवे स फिसलने के बाद विमान में आग नहीं लगी. विमान में कुल 174 पैसेंजर, 10 नवजात बच्चे, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू मौजूद थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से इस दुर्घटना के बाद इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर शेयर किए गए हैं. जो हैं- 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 लोग इन नंबरों पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)