ADVERTISEMENTREMOVE AD

Air India का प्लेन अधूरे रनवे पर उतरा, 136 यात्री बाल-बाल बचे

केरल से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 320-NEO एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 320-NEO एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. ये विमान शुक्रवार को मालदीव के माले में एक गलत रनवे पर उतर गया, जिस रनवे पर अभी निर्माण कार्य चल रहा था.

फ्लाइट में सवार सभी 136 यात्री और क्रू सुरक्षित हैं, लेकिन दो पहिये पूरी तरह से खराब हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों पायलट ड्यूटी से हटाए गए

  • 01/06
    विमान के पहिए खराब हो गए हैं
  • 02/06
    (फोटो: ट्विटर\@MohamedAmeeth)
  • 03/06
    (फोटो: ट्विटर\@MohamedAmeeth)
  • 04/06
    (फोटो: ट्विटर\@MohamedAmeeth)
  • 05/06
    (फोटो: ट्विटर\@MohamedAmeeth)
  • 06/06
    (फोटो: ANI)

DGCA के डायरेक्टर जनरल ने इसे बेहद गंभीर घटना बताया है और दोनों पायलट को ड्यूटी से हटाए जाने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि जिस रनवे पर विमान उतारा गया है, उसपर काम काफी हद तक पूरा हो गया है. लेकिन अब भी यहां विमानों की लैंडिंग नहीं होती है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि ये विमान ऐसी हवाई पट्टी पर उतर गया जो चालू नहीं था. सभी यात्री सुरक्षित हैं. DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को इसकी सूचना दे दी गई है क्योंकि ये गंभीर घटना है.

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये विमान वीटी ईएक्सएल माले हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर उतर गया. विमान पर क्रू और यात्रियों सहित 136 लोग सवार थे. विमान के दो टायरों की हवा निकल गई और इसे खींचकर पार्किंग बे तक ले जाना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×