तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दुबई जा रहा एयर इंडिया का विमान त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकरा गया, जिस वक्त ये हादसा हुआ, विमान में 136 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद विमान का रूट बदलकर इसे मुंबई में लैंड कराया गया. मुंबई में लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान की जांच की. जानकारी के मुताबिक इस टक्कर के साथ विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
कैसे हुआ हादसा?
ये हादसा विमान के टेक ऑफ करते समय हुआ. त्रिची एयरपोर्ट के कंपाउंड में विमान का टेक ऑफ व्हील कई दीवारों से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे त्रिची एयरपोर्ट की दीवारें भी टूट गईं.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री वेलामांडी एन एनटराजन ने बताया, 'दुबई जा रहे विमान का टेक ऑफ व्हील कई दीवारों से टकरा गया. विमान में सवार लोग सुरक्षित मुंबई पहुंच गए हैं. यहां पर एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की समीक्षा कर रहे हैं. एयरपोर्ट को सुचारू रूप से संचालिन करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)