सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए 5 अगस्त को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली आ रहे बंगाल से सांसद अमृतसर पहुंच गए. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने ईंधन की कमी के चलते कोलकाता से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-021) को अमृतसर भेज दिया. इस फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस के 5 सांसद (3 लोकसभा और 2 राज्यसभा) सवार थे. पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया.
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा:
हमारे 5 सांसद सुबह 6 बजे कोलकाता से दिल्ली के लिए चले थे. उन्हें 8:30 बजे तक संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचना था. लेकिन उन्हें अमृतसर भेज दिया गया. ये बहुत चिंता की बात है.डेरेक ओ ब्रायन, सांसद, टीएमसी
इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, आपकी बात नोट कर ली गई है और हम विचार करेंगे.
4 अगस्त देर रात खबर आई कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर मामले पर बड़ा फैसला ले सकती है. सोमवार सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट मीटिंग तय की गई, उसके बाद 11 बजे राज्यसभा में अमित शाह का बड़ा ऐलान करने की खबर आई. ऐसे में तमाम विपक्षी पार्टियों ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा था. बंगाल से पांच सांसद भी सदन में वोटिंग के लिए दिल्ली जा रहे थे. लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचे.
आर्टिकल 370 हटाने का ऐलान
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया. इसे राष्ट्रपति से पहले ही मंजूरी मिल गई है. शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक और जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल भी पेश किया.
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लागू होने के बाद जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)