ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना सांसद गायकवाड से एयर इंडिया ने बैन हटाया 

सांसद ने गुरुवार को उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर घटना पर खेद जताया था

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में फंसे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड से एयर इंडिया ने शुक्रवार को बैन हटा लिया.

बता दें कि सांसद ने गुरुवार को उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर घटना पर खेद जताया था. साथ ही बैन हटाने का अनुरोध भी किया था. एयर इंडिया ने उसी चिट्ठी का हवाला देते हुए गायकवाड से बैन हटा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले गुरुवार को इस मामले पर संसद में भी हंगामा हुआ था. आरोपी सांसद ने संसद में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने खुद को एयर इंडिया का बाप बताया था, इसलिए उन्होंने कर्मचारी को धक्का दिया.

सदन में रवींद्र गायकवाड के बयान के बाद शिवसेना सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी. इसके बाद बीजेपी सांसदों को बीच-बचाव करना पड़ा था. शिवसेना ने धमकी दी थी कि गायकवाड से बैन नहीं हटाया गया, तो वे मुंबई से किसी भी विमान को उड़ान भरने नहीं देंगे.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×