ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय का दखल, शिवसेना MP गायकवाड़ की विमान यात्रा से बैन हटा

14 दिन बाद सांसद कर सकेंगे विमान से यात्रा, एयर इंडिया कर्मचारी की चप्पलों से की थी पिटाई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की हवाई उड़ानों पर एयर इंडिया द्वारा लगाया गया प्रतिबंध खत्म हो गया है. गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई के बाद लगाया प्रतिबंध 14 दिन बाद शुक्रवार को खत्म किया गया है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लिखित आदेश के बाद एयर इंडिया ने प्रतिबंध हटाया है. इससे पहले गायकवाड़ ने नागरिक उड्डयन मंत्री को खत लिख कर घटना पर खेद जताया था. साथ ही खुद पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने की मांग की थी.

शिवसेना सांसद ने 23 मार्च को एक सीनियर एंप्लाई की पिटाई कर दी थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों ने भी गायकवाड़ की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था.

मामले पर शिवसेना सांसदों ने संसद में जमकर हंगामा किया था. उड्डयन मंत्री गजपति राजू द्वारा जब मामले में हस्तक्षेप न करने की बात कही गई थी तो शिवसेना सांसदों ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाए थे. इस दौरान शिवसेना नेता और मंत्री अनंत गीते और राजू में तीखी नोंकझोंक हुई थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. इसके बाद शिवसेना सांसदों ने गजपति राजू के साथ मीटिंग की थी.

टीएमसी सांसद ने कराया 30 मिनट विमान लेट

टीएमसी की राज्यसभा सांसद डोला सेन पर भी सुरक्षा नियमों का पालन न करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है डोला सेन की मां प्लेन में व्हीलचेयर थीं. एयर इंडिया के स्टाफ ने जब डोला से मां को सीनियर सिटीजन सीट पर बैठाने के लिए कहा, तो उन्होंने सीट बदलने से मना कर दिया. कर्मचारियों के साथ विवाद की वजह से विमान ने दिल्ली से कोलकाता के लिए करीब 30 मिनट देरी से उड़ान भरी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×