ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे में पूरी रफ्तार पर था प्लेन, रनवे पर अचानक दिखा एक शख्स

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुणे हवाई अड्डे पर शनिवार 15 फरवरी की सुबह एयर इंडिया के एक विमान का मुख्य हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसा उड़ान भरने के दौरान हुआ, जब विमान के पायलट ने रनवे पर अचानक पहुंचे एक व्यक्ति और एक जीप को देखा. पायलट ने उन्हें बचाने के लिए तुरंत विमान को टेक-ऑफ करने का फैसला किया. डीजीसीए के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारी ने बताया कि जब एयर इंडिया का ए-321 विमान पुणे हवाई अड्डा से उड़ान भर रहा था तब ये घटना घटी. हालांकि इस घटना के बावजूद विमान दिल्ली हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतर गया.

विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के लिए रख लिया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, DGCA ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वायुसेना से संबंधित रिकॉर्ड मुहैया कराने को कहा है. पुणे एयरपोर्ट का रखरखाव वायुसेना ही करती है.  

एयरपोर्ट पर क्या हुआ था?

एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली की AI-852 फ्लाइट एयरबस A321 विमान में 180 यात्रियों और क्रू के साथ रनवे पर टेक-ऑफ के लिए तैयार थी. एयरक्राफ्ट 120 नॉट (222.24 किमी/घंटा) की रफ्तार हासिल कर चुका था जब पायलट ने रनवे पर एक जीप और शख्स को देखा. टक्कर रोकने के लिए पायलट ने उसी रफ्तार पर टेक-ऑफ कर लिया. ये रफ्तार टेक-ऑफ के हिसाब से कम थी.

कम रफ्तार की वजह से एयरक्राफ्ट ठीक से टेक-ऑफ नहीं कर पाया और घूम गया. जमीन छोड़ने से पहले एयरक्राफ्ट की टेल ग्राउंड से टकरा गई. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल Flightradar24 दिखाता है कि एयरक्राफ्ट ने जब 161 नॉट की रफ्तार हासिल की, तब वो 1,975 फीट की ऊंचाई पर था. आम तौर पर जितना विमान का वजन था, उसके मुताबिक 161 नॉट की रफ्तार पर वो टेक-ऑफ शुरू करता है.

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने इस घटना पर बयान भी जारी कर दिया है. एयरलाइन के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि एयरक्राफ्ट को जांच के लिए सर्विस से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) और सॉलिड स्टेट फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (SSFDR) से जानकारी ली जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×