ADVERTISEMENTREMOVE AD

"महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था", एयर इंडिया केस में आरोपी का दावा

न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के चार दिन बाद बुधवार को शंकर मिश्रा की जमानत याचिका को कोर्ट ने ठुकरा दिया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एयर इंडिया (Air India) फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने दिल्ली की एक कोर्ट को बताया कि उसने ऐसा नहीं किया बल्कि महिला ने खुद ही अपनी सीट पर पेशाब किया था. शंकर मिश्रा ने यह दावा तब किया, जब कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाए. शनिवार, 7 जनवरी को कोर्ट ने शंकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के चार दिन बाद बुधवार को शंकर मिश्रा की जमानत याचिका को कोर्ट ने ठुकरा दिया.

न्यायाधीश ने बुधवार को कहा कि कथित तौर पर किया गया काम अपने आप में किसी भी महिला की मर्यादा भंग करने के लिए पर्याप्त है. आरोपी के अहंकारी आचरण ने नागरिक चेतना को झकझोर दिया है.

जमानत की सुनवाई के दौरान शंकर मिश्रा के वकील ने महिला पर पेशाब न करने के उसके नए दावे के संबंध में कुछ नहीं कहा. शंकर के वकील की तरफ से कहा गया कि उनका कार्य यौन इच्छा से प्रेरित नहीं था और न ही शिकायतकर्ता की विनम्रता को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य था.

0

"आरोपी के करीबी दे रहे धमकी"

सुनवाई के दौरान शंकर मिश्रा के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला ने कहा कि आरोपी के करीबी उन्हें धमका रहे हैं.

मुझे नियमित रूप से मैसेज आ रहे हैं, मुझे धमकी मिल रही है. आरोपी के पिता ने मुझे एक मैसेज में कहा कि 'कर्म तुम्हें मारेगा' और फिर मैसेज डिलीट कर दिया गया. वे मुझे मैसेज कर रहे हैं और फिर डिलीट कर दे रहे, इसे रोके जाने की जरूरत है.
पीड़ित महिला का वकील

नवंबर के आखिरी में हुई इस घटना के एक महीने बाद आरोपी शंकर मिश्रा पर कार्रवाई हुई और गिरफ्तार किया गया.

आरोप लगने के बाद शंकर मिश्रा को अमेरिका की बैंकिंग कंपनी Wells Fargo से बर्खास्त कर दिया गया, जहां वह नौकरी करता था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया फ्लाइट पर क्या हुआ था?

शंकर मिश्रा 26 नवंबर को एयर इंडिया फ्लाइट से न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहा था. आरोप है कि यात्रा के दौरान वो नशे में था और कथित तौर पर बिजनेस क्लास में बैठी 72 वर्षीय महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया.

पीड़ित महिला ने अपने बयान में बताया था कि उसे क्रू मेंबर्स द्वारा आरोपी से मांगी गई माफी को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया था. कुछ दिनों बाद महिला ने टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन से शिकायत भी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×