ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी होंगे नए वायुसेना प्रमुख, भदौरिया की लेंगे जगह

विवेक राम चौधरी वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं और प्रमुख मिग-29 लड़ाकू विमानों में विशेषज्ञ रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय वायु सेना (IAF) ने नए वायु सेना प्रमुख की घोषणा की है. फाइटर पायलट एयर मार्शल विवेक राम चौधरी (Vivek Ram Chaudhari) को भारतीय वायु सेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.

विवेक राम चौधरी, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे. भदौरिया 30 सितंबर को सेवा से रिटायर होंगे.

विवेक राम चौधरी वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं और प्रमुख मिग-29 लड़ाकू विमानों में विशेषज्ञ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा है विवेक राम चौधरी का अनुभव

उन्हें एक फाइटर पायलट के रूप में 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था और उन्होंने लगभग 39 वर्षों की सेवा की है.

उन्होंने 3800 घंटे से ज्यादा के उड़ान अनुभव के साथ कई तरह के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं. इसके अलावा वो 1 अगस्त, 2020 से पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख थे.

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी की नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ए भारत भूषण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा की,

"सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी, पीवीएसएम, वीएम को वर्तमान में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ अगले चीफ ऑफ एयर स्टाफ होंगे. वर्तमान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी 30 सितंबर 2021 को सेवा से रिटायर हो रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×