अगर आप भी हवाई यात्रा करते हुए कहीं जाने की सोच रहे हैं तो एक बार फिर सोच लें. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हवाई यात्रा के शुरू होने के बाद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें यात्रा करने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी तमाम सुरक्षा इंतजामों के बाद भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. इंडिगो की फ्लाइट में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव लोग यात्रा कर चुके हैं.
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से बताया गया है कि 26 मई और 27 मई यानी दो दिनों में अलग-अलग फ्लाइट्स में यात्रा कर चुके कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इंडिगो ने बताया,
कुछ बिना लक्षण वाले पैसेंजर जिन्होंने इंडिगो फ्लाइट्स में सफर किया वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 26 मई को 3 पैसेंजर ने दिल्ली से जम्मू जाने वाली फ्लाइट में, 27 मई को 6 पैसेंजर ने बेंगलुरु से कोयंबटूर की फ्लाइट में और दो पैसेंजर ने दिल्ली से कोयंबटूर आने वाली फ्लाइट में यात्रा की थी.
फ्लाइट क्रू को किया गया क्वॉरंटीन
इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी फ्लाइट्स के ऑपरेटिंग क्रू को अगले 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीन में रहने को कहा गया है. इस दौरान कोई भी क्रू मेंबर फ्लाइट में सफर नहीं करेगा. वहीं इन फ्लाइट्स में यात्रा करने वाले लोगों को भी उनकी सुरक्षा को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के तहत जानकारी दी जा रही है.
स्पाइसजेट और एयर इंडिया के यात्री भी कोरोना पॉजिटिव
सिर्फ इंडिगो ही नहीं कुछ और एयरलाइंस के पैसेंजर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अहमदाबाद से गुवाहाटी तक स्पाइसजेट की विमान से यात्रा करने वाले दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए, यात्री 25 मई को अहमदाबाद से गुवाहाटी पहुंचे थे. वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहा एक शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
27 मई को एयर इंडिया की ओर से कहा गया था कि राजधानी दिल्ली से लुधियाना की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद चालक दल के 5 सदस्यों समेत कुल 41 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया.
आखिर कितना सेफ है हवाई सफर?
सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा बहाल करने का फैसला किया था. इस फैसले को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि तमाम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए बकायदा 45 अलग-अलग चीजों की गाइडलाइन जारी की गई थी. लेकिन सवाल ये है कि तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद हवाई यात्रा इतनी खतरनाक क्यों साबित हो रही है. कोरोना पॉजिटिव शख्स के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक सवालिया निशान खड़ा हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)