भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख के रूप में केंद्र सरकार ने एयर मार्शल आरकेएस (राकेश कुमार सिंह) भदौरिया की नियुक्ति की है. मौजूदा एयर चीफ बीएस धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद राकेश कुमार उनकी जगह लेंगे. राकेश कुमार फिलहाल वायुसेना के एयर वाइस चीफ पद पर हैं.
कौन हैं एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया?
- राकेश कुमार सिंह भदौरिया 15 जून, 1980 को एयरफोर्स की फाइटर स्ट्रीम में 'सॉर्ड ऑफ ऑनर' सम्मान के साथ शामिल हुए
- वह ऑफ एयर स्टाफ पद हासिल करने से पहले वायुसेना के बेंगलुरु ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख थे
- उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है
- उन्हें 4000 घंटे से भी ज्यादा की उड़ान का अनुभव है और वह अब तक 26 तरह के लड़ाकू विमान उडा चुके हैं
- लगभग 40 वर्ष के कैरियर में विभिन्न महत्वपूर्ण और संचालन तथा प्रशासनिक पदों पर रहे हैं
- एयर मार्शल भदौरिया दक्षिण पश्चिम के महत्वपूर्ण सेक्टर में जगुआर लड़ाकू विमान के स्क्वैड्रन के कमांडर और विभिन्न उडान परीक्षकण केन्द्रों के निदेशक भी रहे हैं.
- देश में ही बने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के उड़ान परीक्षण केन्द्र की कमान भी वह संभाल चुके हैं.
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट के अलावा वह रूस की राजधानी मॉस्को में एयर अताची भी रह चुके हैं
- फ्रांस के साथ 36 राफेल विमान डील के लिए नियुक्त भारतीय दल की अध्यक्षता कर चुके हैं
- जनवरी 2016 से फरवरी 2017 के बीच सेंट्रल एयर कमांड के सीनियर स्टाफ ऑफिसर, डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर रहे
- मार्च 2017 से जुलाई 2018 तक साउदर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहे
- 1 अगस्त 2018 को भदौरिया ने बेंगलुरु ट्रेनिंग कमांड का प्रमुख पद संभाला
- जनवरी 2019 में राष्ट्रपति के सहायक सैनिक अधिकारी की मानद उपाधि भी दी गई
- मई 2019 वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में प्रमोशन मिला
खास बात ये है कि आरकेएस भदौरिया भी धनोआ के साथ 30 सितंबर को ही रिटायर हो रहे हैं. लेकिन अब जब सरकार ने उन्हें नया वायुसेना प्रमुख नियुक्त कर दिया है तो उनका कार्यकाल बढ़ गया है. वायुसेना प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल अब तीन साल तक या फिर 62 साल की उम्र पूरी होने तक (जो भी पहले पूरी हो) बना रहेगा.
अभी राकेश सिंह की उम्र 60 साल है. इसलिए वह तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे. 62 साल की उम्र पूरा करने पर दो साल बाद ही वायुसेना प्रमुख पद से रिटायर हो जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)