ADVERTISEMENTREMOVE AD

सस्ता होगा हवाई सफर, विमान ईंधन के दाम हुए पेट्रोल-डीजल से भी कम

एटीएफ यानी विमान ईंधन के दामों में 14 फीसदी से ज्यादा कटौती हुई है. इससे यात्रियों को सस्ते एयर टिकट मिल सकते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नए साल में विमान सफर सस्ता हो सकता है. दरअसल एटीएफ यानी विमान ईंधन के दामों में 14 फीसदी से ज्यादा कटौती हुई है. इससे एयरलाइंस कंपनियों की लागत घटेगी और इसका लाभ वे सस्ते एयर टिकट के तौर पर यात्रियों को दे सकते हैं. विमान ईंधन की कीमत में एक ही झटके में यह सबसे बड़ी कटौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ की कीमतों में कमी आया है. इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है. यही वजह है कि विमान ईंधन लगातार सस्ता हुआ है. इससे लागत बढ़ने का दबाव झेल रही एयरलाइंस कंपनियों को राहत मिलेगी. भारतीय बाजार में कंपीटिशन का सामना कर रही एयरलाइंस कंपनियां किराया सस्ता कर सकती हैं. सस्ते टिकट से ये एयरलाइंस ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगी.

तेल कंपनियों ने एटीएफ के रेट में 14.7% यानी लगभग 9,990 रु/किलो लीटर) कम किए हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. एटीएफ की कीमत 58,060.97 रुपए प्रति किलो लीटर हो गई है. एक किलो लीटर में 1000 लीटर होते हैं. इसक तरह अब एटीएफ की कीमत 58.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो पेट्रोल-डीजल से भी कम है. दिल्ली में एक लीटर की कीमत लगभग 68.65 और डीजल की 62.66 रुपए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल कंपनियां हर महीने पहली तारीख को एटीएफ के रेट बदलती है. रुपए-डॉलर के एक्सचेंज रेट के हिसाब से कीमतें तय की जाती है. एक दिसंबर 2018 को एटीएफ कीमतों 10 फीसदी से ज्यादा की कटौती की गई थी. इस कटौती ने एयरलाइंस कंपनियों ने राहत की सांस ली है. जेट एयरवेज समेत कई एयरलाइंस कंपनियां महंगे एटीएफ के भारी दबाव में है.

जेट एयरवेज के लिए तो कंपीटिटर से मुकाबला करना मुश्किल हो रहा है. जेट एयरवेज के कर्मचारियों को कुछ महीनों से वेतन भी नहीं मिला है. जेट एयरवेज इस मुश्किल हालात से उबरने के लिए निवेशक तलाश रही है. खबर है कि जेट एयरवेज के सीईओ नरेश गोयल इस संबंध में टाटा से मिल चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×