ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट कब पहुंचें, चेकइन से पहले क्या?-हवाई यात्रा के नियम कायदे

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लंबी गाइडलाइन जारी की है,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

घरेलू हवाई यात्रा की शुरुआत 25 मई से एक बार फिर शुरू होनेवाली है. 20 मई को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी घोषणा की. इसके लिए सभी एयपोर्ट और एयलाइन कंपनियों को तैयारी करने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि उड़ानें पूरे सुरक्षा इंतजामों से लैस होंगी. वहीं, अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लंबी गाइडलाइन जारी की है, जिसमें एयरपोर्ट, एयरलाइन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एहतियात कदम उठाने को कहा गया है. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाइड लाइन के मुताबिक,

  • सभी राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन को एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
  • सीआईएसएफ और ट्रफिक पुलिस को शहर में ट्रैफिक और कार पार्किंग की सख्ती से नजर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.
  • यात्रियों को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है. साथ ही जिन यात्रियों की फ्लाइट अगले 4 घंटे में होगी उन्हें ही एयरपोर्ट ट्रमिनल में प्रवेश की इजाजत होगी.
  • सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इसे प्रवेश के समय ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट स्टाफ चेक करेंगे. हालांकि, आरोग्य सेतु ऐप 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं होगा.
  • सभी यात्रियों को स्क्रिनिंग करानी होगी. वहीं, अगर आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन दिखना चाहिए. अगर नहीं दिखा तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • एयरपोर्ट में प्रवेश से पहले सामान को सैनेटाइज करने के लिए एयरपोर्ट ऑपरेटर को उचित व्यवस्था करने को कहा गया है.
  • एयरपोर्ट ट्रमिनल बिल्डिंग के सामने किसी तरह की भीड़ नहीं होनी चाहिए. साथ ही 1 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा गया है.
  • एयरपोर्ट पर यात्रियों को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक करने को कहा गया है.
  • एयरपोर्ट बिल्डिंग और लॉन्ज में न्यूज पेपर और मैगजीन प्रदान करने से मनाही की गई है. साथ ही एयरपोर्ट पर जगह-जगह हैंड सैनेटाइजर रखने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×