ADVERTISEMENTREMOVE AD

Airtel यूजर को झटका, 20-25 फीसदी तक बढ़ जाएंगी प्रीपेड प्लान्स की दरें

Airtel का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 75 रुपये से बढ़कर 99 रुपये कर दिया जाएगा.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल (Airtel) के यूजर के लिए बुरी खबर है. एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स की दरों में करीब 20-25 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से बढ़ाई गई नई दरें 26 नवंबर 2021 से लागू होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारती एयरटेल ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करते हुए कहा कि यह फैसला "वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल" के लिए किया गया है. कंपनी ने प्रीपेड टैरिफ में 20-25 फीसदी और डेटा टॉप-अप प्लान में 20-21 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर्स मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) कम से कम 200 रुपये और अधिकतम 300 पर होना चाहिए, ताकि पूंजी पर एक उचित रिटर्न प्रदान किया जा सके, जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की अनुमति देता है.

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने अगस्त में कहा था कि दूरसंचार उद्योग के लिए टैरिफ बढ़ोतरी ही एकमात्र रास्ता है. कंपनी के निवेशक कॉल के बाद मित्तल ने कहा,

"हमने सीमित तरीके से अपना काम किया है, हमारे पास धैर्य खत्म हो गया है और हम हर समय अलग नहीं हो सकते."

टैरिफ में क्या होंगे बदलाव

एयरटेल के नए टैरिफ प्लान के मुताबिक 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 75 रुपये से बढ़कर 99 रुपये कर दिया जाएगा. यानी इस प्लान में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 149 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×