ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या भी कोरोना पॉजिटिव, जया संक्रमित नहीं

बता दें कि 11 जुलाई की रात को अमिताभ-अभिषेक ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. वहीं जया बच्चन समेत परिवार के बाकी सदस्य संक्रमित नहीं हुए हैं. अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि ऐश्वर्या-आराध्या घर पर ही क्वॉरंटीन रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिषेक बच्चन ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि वो और अमिताभ हॉस्पिटल में ही रहेंगे, जब तक डॉक्टर उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं देते. अभिषेक ने फैंस से सावधान और सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की अपील भी की है.

इससे पहले 11 जुलाई की रात को मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि दोनों ही में माइल्ड सिम्पटम हैं और ऐहतियातन अस्पताल में भर्ती हैं.

चार बंगलों को सैनिटाइज कर सील किया गया

इस बीच अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स - को सैनिटाइज करने के बाद BMC ने सील कर दिया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का COVID19 टेस्ट किया गया है. रिजल्ट का इंतजार हैं.

अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और अराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही सोशल मीडिया पर आम यूजर्स से लेकर राजनेता, फिल्मी हस्तियां, स्पोर्ट स्टार्स सलामती की दुआ कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने सभी फैंस को ट्वीट कर शुक्रिया कहा है.

उन्होंने लिखा है, वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएँ अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मुझे , व्यक्त की हैं , मेरा हृदय पूर्वक आभार .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×