ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ऐश्वर्या,अराध्या कोरोना पॉजिटिव', ट्वीट कर मंत्री ने किया डिलीट

शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सार्वजनिक हुई थी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या के कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी. हालांकि जल्द ही उन्होंने वह ट्वीट डिलीट भी कर दिया.

इससे पहले शनिवार को अमिताभ और अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टोपे ने कहा था कि परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट रविवार को आएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें रविवार रात नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. मंत्री राजेश टोपे ने एक वीडियो मैसेज में कहा,

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन, दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ था. वे पॉजिटिव पाए गए हैं. परिवार के दूसरे सदस्य, जिनमें जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हैं, उनका भी टेस्ट हुआ था. उनके नतीजे कल (रविवार) को आएंगे.
राजेश टोपे, स्वास्थ्यमंत्री, महाराष्ट्र

बता दें अमिताभ बच्चन ने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना खुद ट्विटर के जरिए सार्वजनिक की थी. उन्होंने पिछले पांच दिनों में खुद के संपर्क में आने वाले सारे लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील भी की थी.

अमिताभ बच्चन को कोरोना होने की खबर के बाद पूरे देश में उनके प्रशंसकों ने उनकी सेहत के लिए दुआएं देते हुए संदेश भेजना शुरू कर दिया था. नेताओं, खिलाड़ियों से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों ने भी अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, हरदीप सिंह पुरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन और उनके बेटे के जल्द ठीक होने की कामना की. अमिताभ बच्चन हाल में गुलाबो सिताबो में दिखाई दिए थे.

पढ़ें ये भी: संडे व्यू: चीन के खिलाफ धर्म युद्ध, विकास जिन्दा भी अहम,मुर्दा भी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×