ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के पहले CM अजीत जोगी कोमा में, हालत गंभीर

अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी कोमा में हैं. उनका इलाज श्री नारायणा अस्पताल में चल रहा है. शनिवार (9 मई) को उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के बुलेटिन के मुताबिक, उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. अगले 48 घंटे में बता पाना संभव होगा कि दवाई का असर कैसा है. उनके इलाज के लिए 8 डॉक्टरों की टीम लगी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को अचानक बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि शनिवार को अजीत जोगी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद डॉक्टरों को बुलाया गया लेकिन हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को जारी बुलेटिन में डॉक्टरों ने कहा,

अजीत जोगी अभी भी कोमा में हैं और उनकी हालत ठीक नहीं है. उनके शरीर में दवाई का असर कैसा हो रहा है ये 48 घंटे में पता चल पाएगा. उन्हें सांस लेने की तकलीफ के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया है.

छत्तीसगढ़ के पहले सीएम रहे हैं अजीत जोगी

अजीत जोगी का पूरा नाम अजीत प्रमोद कुमार जोगी है. वह छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे कांग्रेस के प्रमुख नेता भी रह चुके हैं. अजीत जोगी का जन्म बिलासपुर के पेंड्रा में हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बाद में वह पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की, बाद में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये. वे विधायक और सांसद भी रह चुके हैं. 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ राज्य बना तो वह यहां के पहले मुख्यमंत्री बनाए गए.

अजीत जोगी 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहें. इससे पहले वे 1986 से 1998 के बीच दो बार राज्‍य सभा के सांसद चुने गए. वहीं, 1998 में वे रायगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए. 2004 से 2008 के बीच भी वे लोकसभा के सांसद रहे थे. कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने छ्त्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×