मंगलवार शाम लखनऊ में फिल्म सिटी का उद्घाटन किया गया. देशभर की जानी-मानी फिल्मी हस्तियां इस मौके पर फंक्शन में मौजूद थी. मंच पर सब अपने दिल की बात रख रहे थे और फिर बारी आई सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की. बातों- बातों में अखिलेश इशारे में ये कह दिया कि मैं भी परिवार के लड़कर अपना मुकाम बनाने की कोशिश कर रहा हूं.
मंच पर रविकिशन और अनुराग कश्यप कह रहे थे वो जो करना चाहते है घर वाले नहीं करने देते हैं, मै भी परिवार से लड़कर अपना मुकाम बना रहा हूं, मैं अब ये बात यही अधूरी छोड़ता हूं.अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
दरअसल इस फंक्शन में समां ही कुछ ऐसा बंध गया था कि अखिलेश का दर्द छलक आया. रवि किशन और अनुराग कश्यप जब मंच पर बोलने आए तो उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग दिनों का भी जिक्र किया. हो सकता है इसलिए लंबे समय से चाचा शिवपाल और पिता मुलायम से चल रही खींचतान का असर अखिलेश के भाषण में भी दिखा.
रवि किशन ने क्या कहा?
रवि किशन ने कहा कि मैं ब्राह्मण परिवार से हूं और जब मुझे फिल्मों का शौक चढ़ा तो पिता एक सोटा लेकर आए ताकि मेरा फिल्मी भूत उतार सकें, लेकिन मेरी मां ने मुझे 500 रुपए देकर मुंबई जाने को ताकि मैं उनकी पिटाई से बच सकूं.
अनुराग कश्यप का दर्द
अनुराग कश्यप ने कहा कि मेरे घरवाले मुझे आईएएस, आईपीएस बनाना चाहते थे, लेकिन जब मैंने फिल्मी सफर चुना तो काफी हंगामा खड़ा हुआ था.
जया ने की अखिलेश की तारीफ
जया ने कहा, अखिलेश यादव ने जो मानसिक ताकत दिखाई है वह तारीफ के काबिल है, हमें उम्मीद है कि वह अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को बनाएं रखेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)