ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अगला PM हम तय कर लेंगे’ BJP को पवार, ममता और अखिलेश का जवाब 

अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में एक बार फिर नया प्रधानमंत्री बनेगा.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले आपके पास कौन है? बीजेपी के इस सवाल का जवाब पहली बार ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने खुलकर दिया.

एसपी अध्यक्ष अखिलेश ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा

कभी-कभी ये लोग हमें चिढ़ाने के लिए कहते हैं कि इनके पास दूल्हे बहुत हैं. लेकिन कौन बनेगा. हम तो कहते हैं कि हमारे पास दूल्हे ज्यादा हैं तो जो जनता तय करेगी वही बनेगा. पहले भी बना है, फिर एक बार नया प्रधानमंत्री बनेगा.
0

ममता बोलीं, हम सब मिलकर तय कर लेंगे PM उम्मीदवार

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कोलकाता रैली में कहा, ''हमारे पास इतने लीडर हैं, आपकी पार्टी में लीडर ही नहीं हैं. कौन पीएम बनेगा इसकी चिंता मत करिए. हम मिलकर तय कर लेंगे पीएम.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने आडवाणी, सुषमा, गडकरी, राजनाथ सिंह किसी को सम्मान नहीं दिया. मोदी सरकार एक्सपायरी डेट को पार कर गई है अब इस सरकार को जाना होगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष पीएम पद को लेकर विवाद नहीं करेगा, मोदी को हराएगा: शरद पवार

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा, ''बीजेपी के लोग कहते हैं कि विपक्ष में पीएम पद को लेकर झगड़ा हो जाएगा. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हम यहां किसी पद के लिए नहीं आए हैं. हम लोगों की हितों की रक्षा के लिए यहां आए हैं. हम दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए इकट्ठा होंगे.''

पीएम की ना सोचें पहले इकट्ठे होकर लड़ें : फारूक अब्दुल्ला

मोदी सरकार को मिलकर हटाना होगा: देवगौड़ा

ममता की 'यूनाइटेड इंडिया' रैली में पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि सब लोगों को मिलकर एकजुट होना होगा ताकि मोदी सरकार को हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि मोदी का दावा था कि मजबूत सरकार देश को सही दिशा में ले जाएगी लेकिन क्या हुआ?

उन्होंने कहा, ''अब हम सभी मिलकर अच्छी सरकार देंगे, लेकिन सभी नेताओं को इस बात का भरोसा दिलाना होगा कि हम सब मिलकर स्थाई सरकार देंगे.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें