बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का दिल वाकई बहुत बड़ा है. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं असल जिंदगी में भी अक्षय असली हीरो हैं. पहले उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवान के परिवार की और अब एक और शहीद के परिवार को आर्थिक मदद देकर अक्षय ने साबित कर दिया है कि उनका दिल वाकई बहुत बड़ा है.
पिछले सप्ताह असम के तिनसुकिया में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए. इन जवानों में से एक एन.के. नरपत सिंह के परिवार के बारे में अक्षय को सेना में शामिल अपने कुछ दोस्तों के जरिए जानकारी मिली. अक्षय को बताया गया कि नरपत सिंह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए.
खबर मिलते ही अक्षय फौरन उनकी मदद के लिए तैयार हो गए. अक्षय ने न केवल शहीद नरपत सिंह की पत्नी से फोन पर बात कर सहानुभूति जताई, बल्कि आर्थिक मदद भी की. अक्षय ने उनके अकाउंट में 9 लाख रुपए की धनराशि जमा की है.
इतना ही नहीं अक्षय ने शहीद की को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
अक्षय ने कहा- आपके परिवार का बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है, उसकी कमी तो जीवन भर रहेगी. लेकिन मैं हमेशा आप लोगों का साथ दूंगा और जब कभी भी आपको मेरी जरूरत पड़े आप निश्चिंत होकर मुझे बता सकते हैं.
शूटिंग में बिजी होने के बावजूद भी अक्षय हमेशा अपने सेना और पुलिस के दोस्तों के टच में रहते हैं. अक्षय ने उनसे कह रखा है कि जहां भी उनकी मदद की जरूरत हो, उन्हें जरूर बताएं. वह उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं.
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय किसी की मदद के लिए आगे आए हों. पहले भी कई बार वह जरूरतमंदो की मदद करते रहे हैं. इससे पहले अक्टूबर महीने में उन्होंने बीएसएफ के शहीद जवान गुरनाम सिंह के परिवार वालों को 9 लाख रुपए की मदद दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)