अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता पर पीड़ित परिवार के अलावा पूरा देश इंसाफ मांग रहा है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा और फांसी की मांग की जा रही है. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अब पकड़े गए एक आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया है कि ये आरोपी अपनी ही बेटी के रेप केस में सजा काट रहा है और फिलहाल जमानत पर बाहर था.
चल रहे हैं कई केस
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पुलिस ने बताया कि इस आरोपी को पहले भी 2014 में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस पर आरोप था कि उसने अपनी 7 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया है. इसके अलावा भी अलीगढ़ मामले के इस आरोपी पर किडनैपिंग, महिला हिंसा जैसे चार और केस चल रहे हैं.
इस घटना पर बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश होने की भी बात कही थी. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया है. वहीं बच्ची के साथ हुई बर्बरता के बाद POCSO एक्ट भी लगाया गया है
आपसी रंजिश में कर दी हत्या
इस आरोपी ने अपने साथी जाहिद के साथ 30 मई को अलीगढ़ से ढाई साल की बच्ची को किडनैप कर लिया था. जिसके बाद उन्होंने बच्ची की हत्या कर उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. इसके करीब तीन दिन बाद बच्ची का शव बरामद हुआ, जिसे जानवर नोच चुके थे. ऐसी हालत में बच्ची को देखकर लोगों में काफी गुस्सा था और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता से लेनदेन के मामले को लेकर हुई रंजिश के बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इस मामले में पुलिस ने हरकत में आते हुए तुरंत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों और बड़ी हस्तियों के गुस्से के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है. अब एसआईटी पूरे मामले की जांच को आगे बढ़ाने का काम करेगी. इस घटना को लेकर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड तक सभी लोगों ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)