ADVERTISEMENTREMOVE AD

AMU ने गणतंत्र दिवस पर धार्मिक नारे लगाए जाने पर दिए जांच के आदेश

AMU प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने भी घटना की जानकारी जुटाई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कई छात्रों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कथित तौर पर अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए दिखाया गया है।

स्ट्रेची हॉल के बाहर, कैंपस में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वर्दी पहने, छात्रों को तिरंगा फहराने के बाद नारा लगाते हुए सुना गया।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा कि मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

वसीम अली ने कहा, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी घटना की जानकारी जुटाई है।

अलीगढ़ एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि, विश्वविद्यालय को घटना का संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा, एएमयू से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एनसीसी की वर्दी में छात्र जोर-जोर से धार्मिक नारे लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय को मामले का संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×