ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस हमले के खिलाफ AMU छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भूख हड़ताल पर छात्र

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) स्टूडेंट को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने ऐलान किया है कि छात्र नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ 72 घंटे की भूख हड़ताल पर है. छात्र 21 फरवरी की रात से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. कमेटी ने कहा कि उनका दस हफ्ते पुराना आंदोलन अब नए चरण में प्रवेश कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमेटी का कहना है कि पिछले साल 15 दिसंबर की रात छात्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर उनकी मांग पर संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

कमेटी ने कहा कि अगर 72 घंटे में उनकी मांग पर उचित जवाब नहीं आया, तो छात्र प्रदर्शनकारी बाब-ए-सैयद गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे.

प्रदर्शनकारियों ने प्रस्तावित भूख हड़ताल का संबंधित विश्वविद्यालय अधिकारियों और जिला प्रशासन को नोटिस दे दिया है. कमेटी के प्रवक्ता और AMU स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि उनकी मुख्य मांग उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी है, जिन्होंने परिसर में बर्बर हिंसा और तोड़फोड़ की.

हसन ने मांग की कि शांतिपूर्ण ढंग से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस हों. कमेटी ने ये मांग भी की है कि यूनिवर्सिटी के चांसलर और रजिस्ट्रार सहित शीर्ष अधिकारी 15 दिसंबर की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×