अलीगढ़ में पुलिस ने एक 22 साल के युवक को पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो इस्तेमाल करने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस का आरोप है कि युवक ने अपने मैसेजिंग ऐप की प्रोफाइल पिक्चर में पीएम मोदी की एडिटेड फोटो लगाई थी. अलीगढ़ पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 153ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक युवक ने पीएम मोदी की एक फोटो को एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाया और इसके बाद अपने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की प्रोफाइल पिक्चर बना दिया. जिसके बाद उसे सीआरपीसी के सेक्शन 151 के तहत हिरासत में ले लिया गया. जिसके बाद उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि युवक को बाद में जमानत मिल गई.
ऐसे सामने आया मामला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि युवक ने अभी-अभी स्कूल पास किया है और बिहार के मुंगेर में किसी कॉलेज में दाखिला लिया है. मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने ये फोटो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की. इस फोटो को ट्वीट कर बताया गया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए प्रोटेस्ट के दौरान ये फोटो इस्तेमाल हुई थी. उस युवक ने अलीगढ़ पुलिस को भी इस फोटो के साथ टैग किया था.
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और युवक का पता लगाया. पोस्ट करने वाले युवक से पता चला कि ये फोटो किसी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में लगा रखी है. जिसके बाद उस युवक को हिरासत में लिया गया. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया कि इस फोटो का इस्तेमाल एएमयू के प्रोटेस्ट में हुआ था.
AMU में पोस्टर पर बवाल
बता दें कि इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी पीएम मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर्स पर बवाल हुआ था. आरोप लगाया गया था कि कुछ युवकों ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में पीएम मोदी के ऐसे पोस्टर लहराए. साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर खूब वायरल हुए. जिसके बाद पुलिस, सीएम और पीएमओ तक इसकी शिकायत हुई.
हालांकि एएमयू की तरफ से ऐसे किसी भी प्रोटेस्ट से साफ इनकार किया गया है. एएमयू के पीआर के मुताबिक यूनिवर्सिटी में ऐसा कोई प्रोटेस्ट हुआ ही नहीं, जिसमें पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए हों. उन्होंने कहा कि जो भी यूनिवर्सिटी की इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ शिकायत की जाएगी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)