ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: आधार न होने पर नहीं मिला इलाज, चुनी गई द. अफ्रीका की टीम

पढ़िए सभी बड़ी खबरें एक ही जगह पर, क्लिक कीजिए और जानिए शनिवार के सभी ताजा समाचार

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाफिज सईद की रैली मे फिलिस्तीनी राजदूत

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली ने मंच साझा किया. पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरैशी ने खूंखार आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत के मंच साझा करने की तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर की है.

इस रैली का आयोजन दिफाह-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने किया. इस रैली को वलीद अबु अली ने भी संबोधित किया. दुनिया के सबसे बड़े आतंकियों में से एक हाफिज सईद पाकिस्तान की राजनीति में आने को बेताब है. इसमें उसको पाकिस्तानी सेना का भी समर्थन मिल रहा है.

वहीं भारत ने इस मामले पर ऐतराज जता दिया है. भारत ने कहा है कि वह हाफिज सईद की रैली में इस्लामाबाद में तैनात फलस्तीनी राजदूत की मौजूदगी का मुद्दा फलस्तीन के सामने सख्ती से उठाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने इस बाबत खबरें देखी हैं. हम नई दिल्ली में फलस्तीनी राजदूत और फलस्तीनी अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को सख्ती से उठाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता के ट्वीट के बाद पाकिस्तान को भेजे जाने लगे जूते-चप्पल

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव की पत्नी और उनकी मां के साथ हुए व्यवहार को लेकर भारत में आम लोगों में काफी नाराजगी है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा का भी रिएक्शन आया है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक जोड़ी चप्पल का ऑर्डर दिया है, जो वो विरोध के तौर पर पाकिस्तान हाई कमीशन को सौंपना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कर वो इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ हुए बुरे व्यवहार का बदला लेना चाहते हैं. बग्गा ने ट्वीट कर अपने ऑनलाइन ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. उन्होंने अपने फाॅलोवर्स से रिक्वेस्ट किया कि जाधव के परिवार के अपमान के विरोध में उन्हें भी पाकिस्तान के लिए चप्पल खरीदनी चाहिए. बग्गा ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान हमारी चप्पलें चाहता है. चलिए, उन्हें चप्पलें देते हैं. मैंने पाकिस्तान उच्चायोग को भेजने के लिए चप्पलें ऑर्डर की हैं. मैं हर किसी से पाकिस्तान के लिए चप्पल खरीदने का अनुरोध करता हूं. चप्पल ऑर्डर करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट #JutaBhejoPakistan के साथ ट्वीट करें."

बग्गा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू हो गया और कई लोग इसे लेकर ट्वीट करने लगे. पढ़ें पूरी खबर

0

आधार कार्ड न होने पर अस्पताल ने नहीं किया इलाज, मर गई महिला

हरियाणा के सोनिपत में एक महिला को अस्पताल ने सिर्फ इसलिए एडमिट करने से मना कर दिया क्योंकि उनके पास अपने आधार कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं थी. इलाज न मिलने की वजह से कारगिल शहीद की विधवा महिला ने दम तोड़ दिया. बीमार मां को अस्पताल लेकर पहुंचा शहीद का बेटा गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन निजी अस्पताल का प्रबंधन आधार कार्ड जमा करवाने पर अड़ा रहा. आधार कार्ड की कॉपी मोबाइल में दिखाने के बावजूद वे नहीं माने.

महलाना गांव निवासी लक्ष्मण दास कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे. उनकी पत्नी शकुंतला कई दिनों से बीमार थीं. बेटा पवन कई अस्पतालों में उन्हें लेकर गया था. बाद में जब शहर स्थित आर्मी कार्यालय में गया तो वहां उन्हें पैनल में शामिल शहर के निजी अस्पताल ले जाने को कहा गया. पवन मां को लेकर अस्पताल में पहुंचे तो वहां उनसे आधार कार्ड मांगा. पवन ने मोबाइल में मौजूद आधार कार्ड का फोटो दिखाया और आधार कार्ड नंबर बताया मगर अस्पताल प्रबंधन नहीं माना. मां की लगातार बिगड़ती हालत देख परेशान बेटा दूसरे अस्पताल भागा लेकिन शहीद की पत्नी ने दम तोड़ दिया. पवन का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उसकी मां का इलाज करने के बजाय उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस बुला ली.

पढ़ें पूरी खबर: दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झोपड़ी में रहने वाले किसान की बेटी बनी जेल सुपरिटेंडेंट

किसी ने सच कहा है कि प्रतिभा और मेहनत के आग मुश्किलों की कोई हैसियत नहीं रह जाती. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के झोपड़ी में रहने वाले आदिवासी किसान राधू सिंह चौहान की बेटी रंभा ने इस कहावत को सही साबित कर दिखाया है.

राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए रंभा का सेलेक्शन हो गया है. रंभा के पिता राधु सिंह चौहान झाबुआ के नवापाड़ा गांव के निवासी हैं. उनका परिवार झोपड़ी में रहता है. उनका गांव जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर है. इस इलाके में आदिवासी समाज के लोग अधिकतर अपनी बेटियों की कम उम्र में ही शादी कर देते हैं.

मेरे माता-पिता ने पढ़ाई को सबसे ज्यादा महत्व दिया है. तभी आज मेरा पीएससी परीक्षा 2017 में सहायक जेल अधीक्षक के पद पर सेलेक्शन हो पाया है.
रंभा

पिता राधूसिंह बताते हैं कि उन्होंने बेटी को पढ़ाने का संकल्प लिया था, उसके बाद बेटी को लगातार मोटिवेट करते रहे. वहीं रंभा की मां श्यामा कहती हैं कि वह खुद नहीं पढ़ पाईं, इसका उन्हें हमेशा हमेशा अफसोस रहता है. इसीलिए उन्होंने रंभा से कहा था, "तुम पढ़ाई पूरी करना और जब तक कोई नौकरी नहीं मिल जाए, तब तक रुकना मत." पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvRSA पहले टेस्ट के लिए चुनी गई दक्षिण अफ्रीका की टीम

भारत के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम चुन ली गई है. टीम में हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस की वापसी हुई है. चोट का कारण वो टीम से बाहर चल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम दो जनवरी को केपटाउन में इकट्ठा होगी और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी करेगी.

टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिस डे ब्रून, अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस, आंदिले फेहुलक्वायो, वार्नेन फिलेंडर, कागिसो रबादा, डेल स्टेन।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×