ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वदलीय बैठक में बोले PM - ‘चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की’

चीन के साथ जारी तनाव को लेकर बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘’न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे (चीन) के कब्जे में है'’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन से तनाव पर हुई सर्वदलीय बैठक में ये बात कही है.

चीन के साथ लगातार जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने सभी दलों की बैठक बुलाई. इस बैठक में कई पार्टियों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. जिसमें एनसीपी प्रमुख और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने भी अपनी राय रखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने इस सर्वदलीय बैठक में कहा कि, “हम सभी पीएम मोदी पर भरोसा करते हैं. इससे पहले भी जब देश की सुरक्षा को लेकर बात आई तो पीएम ने काफी बड़े फैसले लिए.”

सोनिया गांधी ने पूछे सवाल

इस बैठक में शामिल हुईं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ये बैठक पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी. जिस दिन चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की तब ही ऐसी बैठक होती तो अच्छा होता. उन्होंने कहा,

“यह बैठक सरकार को लद्दाख और अन्य जगहों पर चीनी घुसपैठ की 5 मई, 2020 को खबरें मिलने के फौरन बाद बुलानी चाहिए थी. हमेशा की तरह पूरा देश एक चट्टान की तरह साथ खड़ा होता और देश की सीमाओं की अखंडता की रक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम में अपना पूरा सहयोग देता.”
सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने सरकार से पूछा कि चीन के सैनिकों ने कौन सी तारीख में भारतीय जमीन पर कदम रखा? उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का कब पता चला ये भी जानना जरूरी है. साथ ही सोनिया ने सवाल उठाए कि क्या सरकार के पास पहले से ही सैटेलाइट इमेज नहीं थी? क्या इससे पहले ऐसी बड़ी हरकत के लिए कोई भी खुफिया जानकारी सरकार को नहीं मिली?

पीएम मोदी ने दिया जवाब

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि भारत की किसी भी पोस्ट पर चीन ने कब्जा नहीं किया है. हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन वो हमें एक सबक दे गए. पीएम ने कहा कि हमारे जवानों को देश की रक्षा के लिए जो भी करना पड़े वो करेंगे. कोई हमारी एक इंच भी जमीन नहीं ले सकता है. पीएम ने कहा,

“पिछले कुछ सालों में अपने बॉर्डर्स की सुरक्षा करने के लिए हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया. अपने सैन्य बलों की जरूरतों, फिर चाहे वो फाइटर प्लेन हों, मिसाइल डिफेंस सिस्टम हों, एडवांस हेलिकॉप्टर हों सभी को प्राथमिकता से पूरा किया गया. चीन सीमा पर जिन क्षेत्रों पर पहले ध्यान नहीं दिया जा रहा था अब दिया जा रहा है. हमारे जवान जबाव देने के लिए सक्षम हैं.”
पीएम मोदी

ममता बोलीं- बड़े सेक्टर्स से चीन को रखें दूर

सर्वदलीय बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार का साथ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक देश के लिए एक अच्छा मैसेज है. इससे ये दिखता है कि हम अपने जवानों के पीछे एकजुट होकर खड़े हैं. ममता ने कहा कि अब चीन को टेलीकॉम, रेलवे और एविएशन सेक्टर में नहीं घुसने दिया जाना चाहिए. हमें इससे कुछ परेशानी जरूर होगी, लेकिन ऐसा करना होगा.ममता ने कहा,

“चीन एक लोकतंत्र नहीं है, वहां तानाशाही चलती है. उन्हें जो लगता है वो वही करते हैं. वहीं दूसरी तरफ हमें मिलकर काम करना होगा. भारत जीतेगा और चीन की हार होगी. एक साथ बोलें, एक साथ सोचें. हम सब सरकार के साथ खड़े हैं.”
ममता बनर्जी

नीतीश ने याद किया 1962

बैठक में बिहार के सीएम और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे देशभर में चीन के खिलाफ गु्स्सा है. इस वक्त कोई भी मतभेद नहीं होने चाहिए. हम सब एक साथ हैं. चीन का भारत के प्रति रवैया हम जानते हैं. भारत ने हमेशा चीन को सम्मान देना चाहा, लेकिन चीन ने 1962 में क्या किया ये सब जानते हैं.

नीतीश ने कहा कि चीन से आने वाला सामान भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा है, जो एक बड़ी समस्या है. वहां से आने वाले सामान में ज्यादातर चीजें प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक होती हैं. जो किसी भी तरह ईको-फ्रेंडली नहीं हैं. चीन का सामान ज्यादा दिनों तक टिकता भी नहीं है. इसीलिए हमारा कर्तव्य है कि हम सरकार के साथ खड़े रहें.

तेलंगाना के सीएम और टीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव ने बैठक में कहा कि कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की साफ नीति से चीन को गुस्सा आया है. उन्होंने कहा कि पीएम का आत्मनिर्भर भारत पर जोर देना चीन को नुकसान पहुंचाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×