ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाभा जेल ब्रेक: जानें कौन है KLF प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू

हरमिंदर सिंह मिंटू अलग पंजाब में अलग देश की मांग करने वाले खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का  सरगना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब में नाभा के जेल पर हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी हरमिंदर सिंह को छुड़ा लिया. इस दौरान आतंकी के साथ 4 अन्य अपराधी भी भागने में कामयाब रहे.

रविवार सुबह पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने नाभा जेल में करीब 100 राउंड फायरिंग की. जानते हैं कौन है कुख्यात आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू-

  • 49 साल के हरमिंदर सिंह मिंटू को नवंबर 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसका बेस थाईलैंड था.
  • फर्जी मलेशियन पासपोर्ट और पहचान पत्र के जरिए मिंटू ने पूरे यूरोप की कई यात्राएं कीं. यहां उसका मुख्य उद्देश्य आतंकी संगठनों से मेल-जोल बढ़ाना रहता था.
  • वह कई बार पाकिस्तान भी गया जहां से उसे पैसा और दूसरी तरह की मदद मिलती रही है. आईएसआई ने उसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब में हमला करने की जिम्मेदारी भी दी थी. लेकिन वह कामयाब नहीं रहा.
  • मिंटू पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन शिवसेना नेताओं पर हमले का भी मामला दर्ज है. इसके अलावा उस पर 10 से ज्यादा आतंकी केस दर्ज हैं.
  • खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की स्थापना 1986 में अरूर सिंह और सुखविंदर सिंह बब्बर द्वारा की गई थी. 1995 में इस संगठन को खालिस्तान मूवमेंट में शामिल चार बड़े संगठनों में शामिल किया गया. मिंटू फिलहाल का इसी संगठन का सरगना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×