ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप केस में गिरफ्तार चिन्मयानंद को मिली जमानत 

चिन्मयानंद को 20 सितंबर को शाहजहांपुर की एक लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था,

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को सोमवार को जमानत मिल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3 फरवरी को चिन्मयानंद को बेल दे दी. चिन्मयानंद को 20 सितंबर को शाहजहांपुर की एक लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद चिन्मयानंद ने भी एक जवाबी शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा और तीन लड़के उनसे पांच करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद जबरन वसूली के आरोप में छात्रा सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया था. वीडियो में छात्रा और लड़के इस मुद्दे से संबंधित चर्चा करते हुए दिखाई दिए थे.

महिला ने आरोप लगाया था कि कई आश्रम और शैक्षणिक संस्थान चलाने वाले चिन्मयानंद ने पिछले साल उसके लॉ कॉलेज में उसके एडमिशन के लिए मदद करने के बाद उसका यौन शोषण किया था. छात्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित तौर हॉस्टल में नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया.

मामला तब सार्वजनिक हुआ, जब छात्रा 24 अगस्त को चिन्मयानंद का नाम लिए बिना फेसबुक पोस्ट डालने के बाद गायब हो गई थी. चिन्मयानंद की टीम ने तब जबरन वसूली का मुकदमा दायर किया था. जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक हफ्ते के बाद छात्रा को ढूंढ लिया तो सुप्रीम कोर्ट ने उसके आरोपों को सुना और मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×