ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी:चुनाव रिजल्ट के बाद चले पेट्रोल बम,लगाई गई आग

एक गुट ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल के पांच कमरों में आग लगाई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष और नए अध्यक्ष का भी कमरा शामिल है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरब के ऑक्सफोर्ड नाम से विख्यात और बाहुबल की छात्र राजनीति के लिए कुख्यात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पेट्रोल बम चलाए जाने और आगजनी की घटना हुई है. शुक्रवार देर रात छात्रसंघ चुनाव के नतीजे के बाद यूनीवर्सिटी के हॉलैंड हॉल हॉस्टल में बम फेंके गए और आग लगाई गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक गुट ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल के पांच कमरों में आग लगाई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष  और नए अध्यक्ष का भी कमरा शामिल है

मीडिया रिपोर्ट में इलाके के पुलिस प्रभारी के जख्मी होने और तीन गाड़ियों के जलाए जाने की खबरें हैं. चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थक छात्रों के एक गुट ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल के पांच कमरों में आग लगा दी, जिसमें पूर्व प्रेसिडेंट अवनीश यादव और प्रेसिडेंट उदय प्रकाश यादव का भी कमरा शामिल है.

इलाहाबाद के एसएसपी ने बताया कि ‘चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उसी हॉस्टल के रहने वाले कुछ छात्रों ने पांच कमरों में आग लगा दी. यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.’ एबीवीपी के प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए प्रत्याशी अतेंद्र सिंह समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है.

एक गुट ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल के पांच कमरों में आग लगाई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष  और नए अध्यक्ष का भी कमरा शामिल है

इस साल इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर फिर से समाजवादी छात्र सभा ने कब्जा जमाया है. समाजवादी पार्टी की स्टूडेंट विंग- समाजवादी छात्र सभा के उदय प्रकाश यादव ने 3,698 वोटों से जीत हासिल की. शुक्रवार देर रात को जारी चुनाव रिजल्ट के मुताबिक, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अखिलेश यादव को 2157 मतों से जीत मिली.

हालांकि महामंत्री का पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खाते में आया और इस पद पर शिवम सिंह 2823 वोटों से जीते. इसी तरह, ज्वाइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर समाजवादी छात्र सभा के सत्यम सिंह सनी 3199 मतों के साथ विजयी रहे. जबकि कल्चरल सेक्रेटरी पोस्ट पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के आदित्य सिंह ने 1832 मतों के साथ जीत हासिल की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×