ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः फर्जी एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट का योगी सरकार को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दो हफ्ते के भीतर जवाब दे योगी सरकार 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई कई मुठभेड़ों के फर्जी होने का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने गैर सरकारी संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) की जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया है.

पीयूसीएल की ओर से वकील संजय पारिख ने आरोप लगाया कि हाल में उत्तर प्रदेश में 500 मुठभेड़ हुई है, जिनमें कुल 58 लोग मारे गए. पीठ ने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पक्षकार बनाने का अनुरोध को स्वीकार नहीं किया. आयोग ने भी इस मुद्दे पर पहले राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. इसमें कई ईनामी बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है. हालांकि, इनमें से कुछ एनकाउंटर ऐसे भी हैं, जिसमें पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×