ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधी रात को हटाए गए आलोक वर्मा ने दिन में संभाला CBI डायरेक्टर पद

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर बहाल कर दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आलोक वर्मा ने एक बार फिर सीबीआई डायरेक्टर का पदभार संभाल लिया है. मंगलवार को कोर्ट ने वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर बहाल कर दिया था. हालांकि कोर्ट ने कहा था कि वर्मा अभी कोई बड़ा नीतिगत फैसला नहीं ले पाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि आलोक वर्मा को हटाने का मामला सरकार को भारत के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता वाली सिलेक्ट कमेटी के पास भेजना चाहिए था. केंद्र सरकार ने 24 अक्टूबर की रात वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया था.

वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील

केंद्र सरकार ने अक्टूबर, 2018 में सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों (आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना) के बीच विवाद सामने आने के बाद दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था. केंद्र सरकार ने यह फैसला सीवीसी की सिफारिश पर किया था.

इसके साथ ही केंद्र ने सीबीआई के संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को अस्थाई तौर पर इस एजेंसी के निदेशक का कार्यभार सौंप दिया था. इसके बाद आलोक वर्मा ने (23 अक्टूबर 2018) के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के दो और सीवीसी के एक ऑर्डर को रद्द करने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र ने वर्मा को छुट्टी पर भेजने के पीछे दिया था ये तर्क

केंद्र सरकार ने कोर्ट के सामने आलोक वर्मा को उनकी जिम्मेदारियों से हटाकर छुट्टी पर भेजने के अपने फैसले को सही ठहराया था. केंद्र सरकार ने कहा था कि उनके और अस्थाना के बीच टकराव की स्थिति है, जिस वजह से देश की शीर्ष जांच एजेंसी जनता की नजरों में हंसी का पात्र बन रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल ने दी बधाई

आलोक वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट बधाई दी थी. उन्होंने कहा था, '' कानून को बरकरार बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को बधाई.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×