प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एजवाइजर, अमरजीत सिन्हा (Amarjeet Singh) ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यलय (PMO) में 17 महीने अपनी सेवा देने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सिन्हा का नाम पीएमओ की वेबसाइट पर अधिकारियों की लिस्ट में नहीं था. इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएस अधिकारी, सिन्हा सोशल सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट संभाल रहे थे. ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर होने के बाद, उन्हें प्रधानमंत्री के एडवाइजर के रूप में भास्कर खुल्बे के साथ नियुक्त किया गया था.
इस साल दूसरा इस्तीफा
प्रधानमंत्री कार्यालय से हाल के महीनों में ये दूसरा इस्तीफा है. इससे पहले, इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)