जम्मू-कश्मीर में बाबा बर्फानी के दर्शन पर आतंकी हमले के खतरे के कारण सरकार ने एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए कहा है. अमरनाथ यात्रा को 4 अगस्त तक के लिए रोक दिया गया है. सेना ने शुक्रवार, 2 अगस्त को बताया कि अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर थी. लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लोन ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के रास्ते में टेलीस्कोप के साथ एक एम-24 अमेरिकन स्नाइपर राइफल बरामद की गई है.
श्रीनगर में ATM और पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लगी
श्रीनगर में रास्ते जाम होने लगे हैं. कुछ बड़ा होने की आशंका में श्रीनगर के मूल निवासी राशन, पेट्रोल और जरूरत की चीजें इकट्ठा करने में जुटे है. ATM और पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लगी है.
वापस लौटने की एडवाइजरी के बाद अफरा-तफरी का माहौल
अमरनाथ यात्रा पर आए पर्यटकों को वापस लौटने की एडवाइजरी जारी होने के बाद श्रीनगर में अफरा-तफरी का माहौल है.
अमरनाथ यात्रियों को सलाह- जितना जल्दी हो सके घाटी से निकल जाएं
जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए कहा गया है कि यात्री जल्द से जल्द वापस ले जाए.
आतंकियों के निशाने पर थी अमरनाथ यात्रा, स्नाइपर राइफल बरामद
सेना ने शुक्रवार, 2 अगस्त को बताया कि अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर थी. लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लोन ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के रास्ते में टेलीस्कोप के साथ एक एम-24 अमेरिकन स्नाइपर राइफल बरामद की गई है.
सीआरपीएफ एडीजी जुल्फीकर हसन ने कहा कि कई धमकियों के बाद भी अमरनाथ यात्रा शांति के साथ कराई जा रही है.