ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबानी धमकी केस- सचिन वाझे के ऑफिस में NIA का छापा, कई चीजें जब्त

एनआईए की टीम ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक भरी कार मामले में एनआईए लगातार नए खुलासे कर रही है. इस मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे के रोल की बारीकी से जांच की जा रही है. अब बताया गया है कि सोमवार रात एनआईए की टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच के सीआईयू ऑफिस में छापेमारी की. रात करीब 10 बजे सचिन वझे के केबिन में ये तलाशी हुई, जिसमें कई चाजें जब्त की गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन वाझे के केबिन से कई सामान जब्त

बताया गया है कि सचिन वाझे के केबिन में सर्च ऑपरेशन के दौरान मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड और कुछ डॉक्यूमेंट भी एनआईए ने अपने कब्जे में लिए. सीआईयू का ऑफिस मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस कंपाउंड में स्थित है.

इस पूरे मामले में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे सचिन वाझे की प्लानिंग का खुलासा होता दिख रहा है. एनआईए ने इस मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से भी पूछताछ की. जिन्होंने बताया कि, उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि सचिन वाझे ने अपनी सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज मंगवाई है.

अधिकारियों ने बताया कि वझे ने हमेशा जांच के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी और उन्हें गुमराह किया. साथ ही सीआईयू ने जो लेटर देकर सचिन वाझे की सोसाइटी से सीसीटीवी का डीवीआर जप्त किया वो पुलिस के केस रिकॉर्ड में शामिल नहीं है.
0

एनआईए दफ्तर में पहुंची मर्सडीज कार किसकी?

एनआईए दफ्तर में अब एक मर्सडीज कार भी लाई गई है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये कार किसकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ऐसी जानकारी है कि जिस दिन मनसुख हिरेन की कार खराब हुई और वो कैब लेकर मुंबई सीएसएमटी तक आए, लेकिन यहां से कैब छोड़ने के बाद वो मर्सडीज से वापस ठाणे लौट गए थे. फिलहाल इसे लेकर एनआईए की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बताया गया है कि इस कार को गिरफ्तार हुए इंस्पेक्टर सचिन वाझे चलाते थे. इस मर्सडीज कार से एनआईए को कई चीजें भी मिली हैं. जिनमें पांच लाख रुपये कैश और नोट गिनने वाली मशीन भी शामिल है. 

बता दें कि इस मामले में अब तक मुंबई पुलिस के 7 लोगों से NIA ने पूछताछ की है, जिनमें- एसीपी नितिन अलकनुरे, पीआई मिलिंद काथे, एपीआई रियाजुद्दीन काजी,

पीएसआई प्रकाश ओव्हाल और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं. जिसमें से दो सीआईयू यूनिट की गाड़ी चलाते हैं यानी ड्राइवर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×