ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी विदेश मंत्री भारत दौरे में उठाएंगे मानवाधिकार और लोकतंत्र के मुद्दे

Antony Blinken अपने पहले भारतीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं,पीएम मोदी और एस. जयशंकर से करेंगे मुलाकात

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

27 जुलाई को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) अपने पहले भारतीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार ब्लिंकन इस दौरान भारतीय अधिकारियों के सामने मानवाधिकारों और लोकतंत्र के मुद्दों को उठाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी और विदेश मंत्री से भी होगी मुलाकात

यह जानकारी अमेरिका में दक्षिणी और मध्य एशियाई मामलों के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री डीन थॉम्पसन ने संवाददाताओं के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान दी.

डीन थॉमसन ने कहा कि "मानवाधिकारों और लोकतंत्र के आपके प्रश्न के संबंध में, हां आप सही कह रहे हैं, मैं आपको बता दूं कि हम इसे उठाएंगे और हम इस बातचीत को जारी रखेंगे, क्योंकि हम दृढ़ता से मानते हैं कि हमारे बीच उस मोर्चे पर अधिक समानताएं हैं".

बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने इस भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी ब्लिंकन से मिलेंगे.
0

"भारत के साथ अमेरिका के संबंध मजबूत"- डीन थॉमसन

थॉमसन ने भारत में मानवाधिकार से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि "हमारा मानना है भारत उन बातचीतों को जारी रखने और साझेदारी में उन मोर्चों पर और मजबूत प्रयास करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहा है".

थॉमसन ने जोर देकर कहा कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध अत्यधिक मजबूत हैं ,जो संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में कायम रहा है और आगे भी रहेगा.

"हम प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री के बातचीत के लिए उत्साहित हैं और हम साझे हित के असंख्य क्षेत्रों में आगे बढ़ना जारी रखेंगे. मुझे लगता है यह कहना उचित होगा कि यह संबंध मजबूत होता जा रहा है और भारत बेशक आगे भी अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण पार्टनर बना रहेगा ".
डीन थॉम्पसन

थॉमसन ने कहा कि "हम अपनी वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी को जारी रखने जा रहे हैं और राष्ट्रपति द्वारा अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही क्वॉड और भारत के साथ साझेदारी को उच्च प्राथमिकता देना दिखाता है कि भारत के साथ और हमारे अन्य पार्टनर के साथ भी हम क्या हासिल कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि हभ सभी मोर्चों पर किए गए बातचीत को जारी रखेंगे".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का स्टैंड- मानवाधिकार का कोई हनन नहीं

भारत ने पहले ही विदेशी सरकारों और मानवाधिकार समूह के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसके अनुसार भारत में नागरिक स्वतंत्रता में कमी आई है. भारत सरकार ने जोर देकर कहा है कि भारत में सभी के अधिकारों की रक्षा के लिए अच्छी तरह से स्थापित लोकतांत्रिक प्रथाएं और मजबूत संस्थान हैं.

हालांकि पेगासस खुलासे में भारतीय सरकार पर जासूसी के आरोपों के बीच मानवाधिकार हनन के मुद्दे ने फिर से तूल पकड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×