अमेरिका (United States) ने भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी में बदलाव किया है. भारत को अब लेवल 4 से हटाकर लेवल 3 कैटेगरी में डाल दिया गया है. लेवल 3 में वो अपने नागरिकों से यात्रा पर विचार करने को कहता है. वहीं, लेवल 4 में यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित होती है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर को देखते हुए अमेरिका ने भारत को लेवल 4 में डाल दिया था.
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) का सुझाव है कि लेवल 3 कैटेगरी के देशों की यात्रा कर रहे लोग अपने ट्रैवल पर दोबारा विचार करें और ये सुनिश्चित करें कि उनके जाने से पहले उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हों.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है, "अगर आपने FDA से अप्रूनृव वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, तो आपके कोविड से संक्रमित होने और गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है. किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले, वैक्सीनेटेड और अनवैक्सीनेटेड वाले यात्रियों के लिए CDC के सुझावों पर गौर करें."
अमेरिका ने मई में भारत को लेवल 4 कैटेगरी में डाल दिया था, जिसके बाद भारत की यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई थी. इस दौरान भारत में रोजाना 4 लाख तक मामले देखे गए थे. भारत में कोविड की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार था.
कनाडा ने भारत से फ्लाइट्स पर लगी रोक बढ़ाई
जहां अमेरिका ने भारत के ट्रैवल को एक कदम आसान किया है, वहीं, कनाडा ने भारतीय फ्लाइट्स पर लगी रोक को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, भारतीय फ्लाइट्स पर लगी रोक 21 जुलाई को खत्म हो रही थी, जिसे अब एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है और अब रोक 21 अगस्त तक जारी रहेगी.
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद कनाडा ने अप्रैल में भारतीय फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी. इसे अब चौथी बार बढ़ाया गया है.
हालांकि, भारतीय कनाडा में इनडायरेक्ट रूट से एंट्री ले सकते हैं. इसका मतलब है कि कनाडा जाने के इच्छुक लोगों को किसी दूसरे देश में कोविड के लिए टेस्ट करा कर नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेनी पड़ेगी. किसी तीसरे देश में लोगों को क्वॉरन्टीन भी रहना पड़ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)