भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले कई सालों से लगातार विवाद चल रहा है, लेकिन पिछले पांच महीने में ये विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. चीन लगातार लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. लेकिन चीन सिर्फ लद्दाख में ही नहीं बल्कि अरुणाचल पर भी अपनी नजरें गढ़ाए हुए है. वो कई बार दावा कर चुका है कि लद्दाख तिब्बत में आता है इसीलिए वहां उसका अधिकार होना चाहिए. लेकिन अरुणाचल को लेकर अब चीन को अमेरिका ने भी करारा जवाब दिया है. अमेरिका ने कहा है कि पिछले 6 दशकों से हम जानते हैं कि अरुणाचल प्रदेश भारतीय क्षेत्र में है.
अरुणाचल पर चीन के दावे की निंदा- अमेरिका
अमेरिका के सीनियर स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारी ने इस मामले को लेकर चीन को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चीन का इसे लेकर दावा सही नहीं है. अमेरिकी अधिकारी ने अपने बयान में कहा,
“60 साल से हमने माना है कि अरुणाचल प्रदेश भारतीय क्षेत्र है. हम चीन के एलएसी के पार किए गए किसी भी दावे और घुसपैठ की निंदा करते हैं. साथ ही इस तरह के किसी भी प्रयास को सही नहीं मानते हैं.”
अमेरिका ने भारत और चीन के बीच एलएसी पर सीमा विवाद को लेकर भी कहा कि, जिन क्षेत्रों में भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद है, उन्हें लेकर हम दोनों देशों को कहते हैं कि द्विपक्षीय बातचीत के जरिए इस पर चर्चा करें और इस विवाद को सुलझाएं. सीमा पर सैन्य बलों की मौजूदगी को नहीं बढ़ाया जाना चाहिए.
भारतीय जमीन पर चीन की नजर
बता दें कि भारत और चीन के बीच एलएसी को लेकर काफी विवाद है. यहां पर कोई भी एक लाइन तय नहीं की गई है. एक कई किलोमीटर का क्षेत्र है, जिस पर दोनों देशों की सेनाएं पेट्रॉलिंग करती हैं. लेकिन चीन कई बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश करता है. साथ ही हाल ही में रक्षा मंत्री ने संसद में बताया था कि चीन ने कई वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन को अवैध रूप से कब्जे में लिया है. जिससे साबित होता है कि चीन लगातार हमारे इलाके में घुसपैठ कर रहा है.
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी चीन का रवैया लगातार एक जैसा रहा है. चीन का कहना है कि अरुणाचल पर उसका अधिकार होना चाहिए. इसीलिए वो इसे विवादित क्षेत्र मानता है. लेकिन भारत ने हर बार चीन को इसे लेकर करारा जवाब दिया है और अरुणाचल को अपना अभिन्न अंग बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)