ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क पर रौब झाड़ते दिखे अमेठी के डीएम को हटाया गया

अमेठी के डीएम वीडियो में मृतक के भाई से बदसलूकी करते दिखे

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटा दिया गया है. डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपना आपा खोते और बदसलूकी करते नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने डीएम को संवेदनशील होने की सलाह दी थी. ईरानी ने कहा था कि हम जनता के सेवक हैं शासक नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा आक्रोशित भीड़ के बीच एक मृतक युवक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिख रहे थे.

मुरादाबाद डेवलेपमेंट अथॉरिटी के वॉइस चेयरमैन अरुण कुमार को अमेठी का डीएम नियुक्त किया गया है. वहीं डीएम प्रशांत कुमार को फिलहाल कोई भी पोस्टिंग नहीं दी गई है. उन्हें पोस्टिंग के लिए वेटिंग में रखा गया है.     
अमेठी के डीएम वीडियो में मृतक के भाई से बदसलूकी करते दिखे
0

क्या था मामला?

सोनू सिंह नाम के एक युवक की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर की दूरी पर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद बुधवार को मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे डीएम से इंसाफ की गुहार लगा रहे थे.

वीडियो में दिख रहा है कि मृतक सोनू के बड़े भाई डीएम को बता रहे हैं कि जहां घटना घटित हुई थी वहां पर थोड़ी दूर पर ही डायल 100 पुलिस खड़ी थी. अगर चाहती तो वह अपराधियों को पकड़ सकती थी. गोली चल रही थी. चार पांच राउंड गोली चली . इसके बावजूद उन लोगों ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया.

इस पर जिलाधिकारी ने मृतक के भाई से कहा कि ‘‘आपने उन लोगों का नाम दे दिया है ना, पकड़ में आ जाएंगे. आप यह बताइए कि इस समय हम खड़े हैं. इस जिले का सबसे वरिष्ठ अधिकारी यहां पर खड़ा हुआ है. इतने सारे लोग खड़े हुए हैं. क्या आपको पता है कि उस आदमी (आरोपी शख्स) के पास कट्टा है. पता है कि नहीं, पता है, उसके पास है कि नहीं ?’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट

डीएम के इस बर्ताव का ये वीडियो काफी वायरल हुआ. लोगों ने जमकर इसकी आलोचना की थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक ट्वीट कर दिया. जिसमें उन्होंने डीएम को बताया कि वो शासक नहीं हैं. ईरानी ने ट्वीट किया, "विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट करने और मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से मृतक के भाई सुनील सिंह का एक वीडियो जारी कर दिया. जिसमें सुनील सिंह बता रहा है कि डीएम ने उसकी मदद की और समस्या को सुना. डीएम ने ट्विटर पर लिखा, "सारे वीडियो पूरी तस्वीर नहीं दिखाते. सच बोलने के लिए शुक्रिया सुनील सिंह. अमेठी प्रशासन अमेठी के लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×